देहरादून के पछवादून से बारी बारी से गाजीपुर बॉर्डर जाएंगे किसान
किसान आंदोलन के समर्थन में देहरादून के पछवादून में भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच की महापंचायत हुई। इसमें तय किया गया कि पछवा दून के किसान बारी-बारी से आंदोलन के समर्थन में दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर जाएंगे।

किसान आंदोलन के समर्थन में देहरादून के पछवादून में भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच की महापंचायत हुई। इसमें तय किया गया कि जब तक दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है, तब तक हम पछवा दून के किसान बारी-बारी से आंदोलन के समर्थन में दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर जाएंगे। पंचायत में यह भी निर्णय लिया गया कि एक महापंचायत हरबर्टपुर बस अड्डा मैदान पर भी बुलाई जाएगी। इसमें मुख्य अतिथि के लिए भाकियू नेता राकेश टिकैत से बात की जाएगी।
पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि जब तक किसान आंदोलन जीतेंगे नहीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पंचायत में तीनों कृषि कानूनों का विरोध किया गया। साथ ही केंद्र सरकार से मांग की गई कि अविलंब इसे वापस लिया जाए। अन्यथा किसान आंदोलन को तेज करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसी भी तरीके से किसानों के हित में नहीं हैं। ये सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ देने वाले हैं। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरने की बजाय और बिगड़ेगी।
इस अवसर पर भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुवर , मंच के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन कुमार, अध्यक्ष बिनहार क्षेत्र दौलत सिंह , धनीराम, गंभीर सिंह तोमर, चंदन सिंह, प्रेम सिंह, कन्हैया सिंह, राजेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, कपिल कुमार, जनक सिंह, पंकज कुमार, मनोज कुमार, सरदार सिंह, बलवीर सिंह, बाबूलाल, नारायण सिंह, सूरजपाल, जगत सिंह, अमित कुमार, अमन चौधरी, नरेश सिंह, बबलू कुमार, नरेश कुमार, राजेंद्र सिंह, संजय कुमार, रामपाल, रमेश कुमार, महेंद्र सिंह, कृपाल सिंह, जयपाल सिंह, बबलू कुमार, फकीरचंद, सोमपाल सिंह, दिगंबर सिंह, कुंदन राम साह, गणपत सिंह, जगत सिंह, कृपाराम, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।





