रामनगर में कार से भिड़े स्कूटी और बाइक, एक की मौत, तीन घायल
नैनीताल जिले के रामनगर काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एक कार से बाइक और स्कूटी से टकराने के कारण एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक को काशीपुर उपचार के लिए भेजा गया है। वहीं, दो का उपचार रामनगर अस्पताल में चल रहा है।
बुधवार को मालधन चौड़ नई बस्ती शिवनाथपुर निवासी मुकेश पुत्र नंद लाल अपने दो दोस्तों सागर और संदीप पुत्रगण गणेश चन्द्र निवासी शिवनाथपुर के साथ बाइक से मालधन 64 गेट से निकलने वाली सड़क से हिम्मतपुर ब्लॉक आ रहा था। हिम्मतपुर में ही मोड़ पर काशीपुर की ओर से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कार बाइक से टकराने के बाद पास में स्कूटी से भी जा भिड़ी। इसमे गोल्डी पाल पीरूमदारा निवासी भी घायल हो गया। हादसे के बाद ये अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से टकराकर रूक गई।
दुर्घटना की जानकारी राहगीरों की ओर से दिए जाने पर 108 वाहन तत्काल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने घायलों को रामनगर अस्पताल भेज दिया। दो लोगो की गंभीर हालत को देखते हुए मुकेश व एक अन्य को हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जहां रास्ते में मुकेश पुत्र नंदलाल ने दम तोड़ दिया। पीरूमदारा चौकी इंचार्ज भगवान सिंह महर ने बताया कि मृतक का काशीपुर में ही पोस्टमार्टम होगा। उन्होंने बताया कि अभी मामले की रिपोर्ट दर्ज नही हुई है। उसके बाद कार चालक के ख़िलाफ़ कारवाई अमल में लायी जाएगी।