विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड के खिलाड़ियों की सूची जारी, कुणाल चंदेला बनाए गए कप्तान
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। उत्तराखंड की टीम के कुणाल चंदेला कप्तान होंगे। सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने उक्त जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि छह फरवरी को चयन समिति की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक हुई। इसमें 20 फरवरी से चेन्नई में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए सीएयू टीम के चयन पर विस्तार से चर्चा की गई। टी 20 के प्रदर्शन के आधार पर विस्तार से चर्चा के बाद प्रेक्षकों ने कप्तान को कुणाल चंदेला के रूप में बदलने का फैसला किया है। साथ ही 22 चयनित खिलाड़ियों और 6 स्टैंडबायों की सूची जारी कर दी गई है। जो विजय हजारे में सीएयू इलेवन का प्रतिनिधित्व करेंगे। देखें सूची-
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।