पुलिया से टकराने पर स्कूटी सवार ऐलपाइन इंस्टिट्यूट के छात्र की मौत, नहीं पहना था हेलमेट, मकान में लगी आग

बगैर हेलमेट के वाहन चलाने से एक छात्र की जान चली गई। उसकी स्कूटी सड़क किनारे पुलिया से टकरा गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाती, तब तक वह दम तोड़ चुका था। छात्र देहरादून के प्रेमनगर स्थित ऐलपाइन इंस्टिट्यूट में पढ़ता था।
हादसा देहरादून में राजपुर थाने के अंतर्गत शिव मंदिर के पास हुआ। पुलिस को सूचना मिली कि स्कूटी सवार युवक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गया है। उसके सिर पर गंभीर चोटे लगी हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और अचेत अवस्था में पड़े युवक को अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक की पहचान रितिक पोखरियाल (21 वर्ष) पुत्र प्रभु दत्त पोखरियाल निवासी ग्राम थलीसैंण थाना थलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई। वर्तमान में वह बार्लोगंज मसूरी रह रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक देहरादून से मसूरी की ओर जा रहा था। तभी शिव मंदिर के पास उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया से टकरा गई। इस पर युवक सड़क पर जा गिरा तथा हेलमेट ना पहने होने के कारण उसके सर पर गंभीर चोटें आई।

मकान में लगी आग
उधर नेहरू कालोनी थाने को गत रात सूचना मिली कि चंदर रोड एमडीडीए कॉलोनी में एक मकान में आग लग गई है। उक्त सूचना पर थाना डालनवाला पुलिस बल तथा फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे। मौके पर एमडीडीए कॉलोनी में इरशाद अहमद के घर के द्वितीय तल पर एक कमरे में आग लगी थी। जिसमें कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लिया था। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के कारण आग का लगना प्रतीत हो रहा है।




