उत्तराखंड में 23 जनवरी से करवट लेगा मौसम, ऊंची चोटियों में होगी बर्फबारी, पहाड़ों में होगी बारिश
उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह से ही धूप खिल रही है। वहीं, मैदानी क्षेत्र में उधमसिंह नगर, हरिद्वार के साथ ही देहरादून व हल्द्वानी में सुबह और शाम कोहरा छाने से लोगों को कुछ परेशानी हो रही है। जैसे जैसे दिन चढ़ रहा है मौसम साफ हो रहा है। अब मौसम फिर से करवट लेने जा रहा है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। ये दो दिन 23 और 24 जनवरी को प्रभावी रहेगा। इसके कारण 23 जनवरी की शाम या रात से उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के साथ ही कुमाऊं में पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा जिलों में हल्की या मध्ययम बारिश होगी। इस दौरान 2500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है।
उन्होंने बताया कि इन दो दिन न्यूनतम तापमान बढ़ेगा, लेकिन अधिकतम तापमान कम हो जाएगा। 25 जनवरी से मौसम फिर से साफ हो जाएगा। मैदानी क्षेत्र में सुबह और शाम हल्का कोहरा रहेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।