अंकिता भंडारी हत्याकांड में नया नाम आया गट्टू, पूर्व विधायक की दूसरी पत्नी ने लगाए आरोप, कांग्रेस नेता धस्माना ने उठाए सवाल
उत्तराखंड में चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला अब नए मोड़ को लेकर फिर से चर्चित हो गया है। इस हत्याकांड में वीआईपी के बाद अब नया नाम गट्टू का आया है। बीजेपी के पूर्व विधायक की दूसरी पत्नी ने इस नाम को उजागर किया। अब ये मामला फिर से चर्चा में आ गया है। हालांकि, इस हत्याकांड के तीन आरोपियों को पूर्व में उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है। नया नाम गट्टू का आने पर अब कांग्रेस एक बार फिर से प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में गट्टू कौन है। इसका पता सरकार को लगाना चाहिए। साथ ही भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की दूसरी पत्नी से इस मामले में गहन पूछताछ होनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस ने उठाई ये मांग
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ सदस्य व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीवीआईपी का पता लगाने के लिए एसआईटी गठित कर भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की दूसरी पत्नी उर्मिला सनावर से पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाना चाहिए। अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में धस्माना ने कहा कि पूरे देश में चर्चा का विषय बना उत्तराखंड का अंकिता भंडारी कांड का पूरा सच आज भी सामने नहीं आया है। ट्रायल कोर्ट में यह मुकद्दमा तय हो चुका है और इसके कुछ दोषियों को अदालत सज़ा सुना चुकी है। वे जेल में हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इस पूरे हत्याकांड में एक गुमनाम किरदार की वजह से अंकिता की हत्या हुई। इसे स्वयं अंकिता ने अपने मित्र की चैट में वीआईपी कहा था। उस वीआईपी का आज तक पता नहीं चला। सोशल मीडिया में वायरल भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की दूसरी पत्नी उर्मिला सनावर ने दावा किया कि वह व्यक्ति कोई गट्टू उपनाम का है। उसे सुरेश राठौर जानते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को तत्काल इस बारे में एक एसआईटी जांच बैठा कर उर्मिला से गहन पूछताछ करनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि अंकिता भंडारी का पूरा परिवार प्रदेश की आम जनता और कांग्रेस शुरू से यह बात कहते आए हैं कि अंकिता भंडारी की हत्या के पीछे जो मुख्य दोषी वीआईपी है, उसको सत्ताधारी भाजपा बचाना चाहती है। पूरे ट्रायल के दौरान भी यह आशंका प्रबल होते दिखाई दी। असली गुनाहगार को बचा लिया गया, लेकिन अब जो खुलासा भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की दूसरी पत्नी उर्मिला सनावर ने किया है, उससे एक बार फिर वीआईपी का हाथ होने और उसकी जानकारी भाजपा के लोगों को होने की बात सामने आ रही है। इसका खुलासा उच्च स्तरीय जांच से ही हो सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उर्मिला सनावर ने दिया नई चर्चा को जम्म
अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर गर्माया हुआ है। इस मामले में अभिनेत्री उर्मिला सनावर के वायरल वीडियो ने खलबली मचा दी है। सभी चर्चाएं गट्टू के आगे पीछे केंद्रित ही गयी है। यह गट्टू कौन है, इन नयी चर्चाओं ने जन्म के लिया है। वॉयरल वीडियो के बाद राजनीतिक गतिविधियां तेज ही गयी हैं। इन दिनों ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की दूसरी बीबी उर्मिला सनावर के कुछ ताजे वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में उर्मिला ने अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उर्मिला ने साफ कहा कि उनके पास इस बात की रिकॉर्डिंग है कि उस रात अंकिता के पास कौन गट्टू जा रहा था। बता दूं क्या उसका नाम। उर्मिला आगे कहती हैं कि अंकिता के मना करने पर उसकी हत्या कर दी गयी। उन्होने कहा कि मैं नहीं जानती कौन अंकिता भंडारी, लेकिन मेरे पास पूरी रिकार्डिंग है कि उस रात कौन जा रहा था। हो सकता है ये मेरा फोन तुड़वा दें। हो सकता है कि मेरी लोकेशन निकालकर ये मुझे मरवा दें। जैसे इन्होंने अंकिता भंडारी को मरवा दिया। मुझे तो शुरू से मेरे महादेव बचा रहे हैं शुरू से अब तक। इसके अलावा उर्मिला सनावर ने कई अन्य गम्भीर आरोप भी लगाए हैं। उर्मिला के इन आरोपों के बाद भाजपा में हलचल मच गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी को लेकर काफी हल्ला मचा था। गंगा भोगपुर, ऋषिकेश स्थित वनन्तरा रिसॉर्ट में एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर अंकिता भंडारी पर दबाव बनाया गया था। इसके बाद अंकिता की ऑडियो रिकार्डिंग में भी काफी कुछ बातें सामने आई थी। ज्वालापुर से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की उर्मिला सनावर से दूसरी शादी को लेकर वॉयरल वीडियो भी चर्चा के केंद्र में रही। पूर्व विधायक की पहली पत्नी की ओर से कही गयी बातें भी मीडिया की सुर्खियां बनी है। उर्मिला के बाल संवारते पूर्व विधायक सुरेश राठौर के वॉयरल वीडियो ने विशेष सुर्खियां बटोरी थी। ऐसे ही वॉयरल वीडियो व आरोप प्रत्यारोप के बाद भाजपा ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अंकिता भंडारी हत्याकांड
बता दें कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित रिसोर्ट से 18 सितंबर 2022 की रात से संदिग्ध परिस्थितियों में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी लापता हो गई थी। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंक दिया गया था। इस मामले में रिसोर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पूर्व बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा है। पुलकित आर्य रिजॉर्ट का मालिक है। विनोद आर्य और उनके दूसरे बेटे अंकित आर्य को बीजेपी ने निष्कासित कर दिया था। इस मामले में चर्चा ये भी रही कि किसी वीआईपी को खुश करने के लिए अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मामले में राजनैतिक रूप से प्रभावशाली व्यक्तियों के शामिल होने और ढ़ंग से जाँच नहीं होने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार मिला। अंकिता की माँ के दावों से मामले को अधिक तूल मिला। पुलिस के आरोप में प्रभावशाली व्यक्तियों के शामिल होने के दावे को शामिल नहीं किया। आज तक वीआईपी के नाम का खुलासा नहीं हुआ। इस मामले के प्रमुख अभियुक्त पुलकित आर्य (रिज़ॉर्ट के मालिक)[3], अंकित गुप्ता (रिज़ॉर्ट के सहायक प्रबंधक) और सौरभ भास्कर (रिज़ॉर्ट के प्रबन्धक) हत्या की बात कबूल कर ली। कोटद्वार कोर्ट में हुई सुनवाई में तीनों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



