पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट के प्लांट में लगी आग, पांच की मौत, कोरोना की वैक्सीन सुरक्षित

पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल-1 की चौथी और पांचवीं मंजिल पर भीषण आग लग गई। हादसे में 5 लोगों की जान गई है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। 6 कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला गया है। आग बीसीजी वैक्सीन लैब में लगी थी। आग पर काबू पाने के बाद जब तलाशी ली गई तो 5 लाशें जली हुई हालत में मिलीं। हालांकि कोरोना की वैक्सीन सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग के निर्माण किया जा रहा था। यहां कोविडशिल्ड वैक्सीन का निर्माण नहीं हो रहा था। वैक्सीन का निर्माण इस स्थान से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर हो रहा है।
पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने भास्कर के मुताबिक ये लाशें ऊपरी मंजिल पर मिली हैं। उनके मुताबिक, ये लोग प्लांट में काम करने वाले मजदूर थे। अभी प्लांट में तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह अभी साफ नहीं है। जिस इमारत में आग लगी, वहां वेल्डिंग का काम चल रहा था और हादसे की वजह यह भी हो सकती है। दोपहर को लगी आग को एक बार बुझा दिया गया था। शाम को आग भी भड़क गई।
कोविशिल्ड वैक्सीन का प्रोडक्शन सुरक्षित
एसआइआइ के सीईओ अदार पूनावाला ने आग से मौतों की सूचना मिलने पर उन्होंने गहरा दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से कुछ लोगों की जान इस हादसे में गई है। इसका हमें गहरा दुख है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार और लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि कोवीशील्ड के प्रोडक्शन को इस हादसे से कोई नुकसान नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हमने कई प्रोडक्शन बिल्डिंग तैयार कर रखी हैं।
कोवीशील्ड वैक्सीन पर आग का असर नहीं
एसआइआइ के पुणे प्लांट में ही कोरोना से बचाव के लिए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोवीशील्ड वैक्सीन बनाई जा रही हैं। हालांकि, आग से कोवीशील्ड वैक्सीन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पुणे के पुलिस कमिश्नर के अनुसार मंजरी प्लांट में आग लगी। वहां फिलहाल प्रोडक्शन नहीं हो रहा था, लेकिन इसके लिए पूरी तैयारियां थीं। वैक्सीन प्लांट और स्टोरेज पूरी तरह सुरक्षित है। कोवीशील्ड को कैम्पस के अलग हिस्से में बनाया और स्टोर किया जाता है। हाल ही में यहां से वैक्सीन की खेप देशभर में पहुंचाने का सिलसिला शुरू हुआ है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।