अंतर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस, ग्राफिक एरा में प्रतियोगिताओं का आयोजन, उत्कृष्टता के लिए स्किलसेट जरूरी
देहरादून स्थित आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस के अवसर पर सत्र का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञ ने छात्र-छात्राओं को आधुनिक रेडियोलॉजी की उन्नत तकनीकों, उसकी बढ़ती आवश्यकता और स्वास्थ्य सेवाओं में इसकी भूमिका की गहन जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर ग्राफिक एरा अस्पताल के रेडियोडायग्नोसिस एवं इमेजिंग डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ. गोपेश गुप्ता ने कहा कि रेडियोग्राफी जैसे विशेषज्ञता आधारित क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए स्किलसेट, समय, समर्पण और निरंतर अभ्यास की आवश्यकता होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सत्र में विविध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिनमें क्विज, पोस्टर मेकिंग, रंगोली मेकिंग और स्किट प्रस्तुतियों में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रभावी रूप से प्रदर्शित किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोनिका, तनिशा और फिलानी ने प्राप्त किया, जबकि रंगोली प्रतियोगिता में अनुभव, इशिता और शगुन ने पहला स्थान हासिल किया। क्विज प्रतियोगिता में धनंजय, अदीबा, निहारिका और अनिक्षा विजेता बने। भाषण प्रतियोगिता में टीनू ने और पीपीटी प्रस्तुति में रूपा धीमान ने प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस सत्र का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल साइंस डिपार्टमेंट ने किया। सत्र में डिपार्टमेंट हेड डा. रिंकू यादव के साथ डा. अभिषेक शर्मा, डा. अनन्या बरनवाल, गुरप्रीत सिंह, आयशा अनवर, अभिषेक भट्ट अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




