अब दून के स्पा सेंटरों पर कसेगी नकेल, लगेंगे सीसीटीवी, पुलिस करेगी जांच
देहरादून में संचालित होने वाले स्पा सेंटरों की अब जांच होगी। यहां काम करने वालों का सत्यापन होगा। साथ ही सेंटरों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इन संटरों की गतिविधियों की जांच भी होगी। एसएसपी देहरादून डॉ. वाइएस रावत ने आज सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर उक्त निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनपद देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित स्पा सेंटरों में नियुक्त कर्मियों की ओर से स्पा मसाज की आड़ में ग्राहकों के साथ अनैतिक क्रिया कलाप किए जाने, अनैतिक देह व्यापार आदि की शिकायतों को गंभीरता से लेना होगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित स्पा सेन्टरों की सूची तैयार करते हुए सभी स्पा सेन्टर संचालकों को उनके यहां काम करने वाले कर्मियों की सूची तथा आईडी प्रूफ थाने पर जमा में जमा कराने को निर्देशित करें।
साथ ही स्पा सेंटरों में बाहरी राज्यो और जनपदों से आकर काम करने वाली युवतियों का विस्तृत ब्योरा उनसे प्राप्त करने के साथ ही स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहकों का रिकार्ड एक रजिस्टर में मेंटेने कर उस पर उनका आईडी प्रूफ तथा मोबाइल नम्बर अंकित करने की व्यवस्था बनाई जाए। इसके अलावा स्पा सेंटरों में प्रवेश द्वार व काउंटरों के अतिरिक्त अन्दर भी कैमरे लगाने के लिए निर्देशित किया जाए। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से स्पा सेन्टरों की जांच कर इस बात का निरीक्षण करें कि स्पा सेन्टर में नियुक्त कर्मचारी कितने दिवस के अन्तराल में परिवर्तित हो रहे हैं। कहीं उक्त सेन्टरों में मसाज की आड़ में कोई अवैध धंधा तो नहीं चल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना प्रभारी सप्ताह में एक बार स्पा सेन्टरों में लगाये गये उक्त सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग को चेक करेंगे। साथ ही स्पा सेन्टरों के संबंध में उनकी ओर से की गई कार्यवाही को थाने पर एक अलग रजिस्टर बनाकर उसमें दर्ज करेंगे। उक्त रजिस्टर का वह समय समय पर नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।