हिमालयन हॉस्पिटल में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह शुरू, स्वस्थ रहने के लिए अपनायें बेहतर खानपान की आदत

देहरादून में डोईवाला क्षेत्र स्थित हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जा रहा है। इसमें पूरे सप्ताह बार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। आज सोमवार को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के आहार विज्ञान विभाग ने एक पोस्टर प्रतियोगिता क्रिएटिव कैनवास का आयोजन किया। इसमें हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, स्कूल ऑफ योगा साइंसेज, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट व ग्राम्य विकास संस्थान से प्रतिभागियों ने भाग लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतिभागियों ने स्वस्थ रहने के लिए बेहतर खानपान की आदत को अपनाने को लेकर पोस्टर बनाये। इस अवसर पर निदेशक अस्पताल सेवाएं डॉ. हेम चंद्र ने बताया कि प्रतिवर्ष मनाया जाने वाले पोषण सप्ताह इस वर्ष बेहतर जीवन के लिए सही भोजन करें की थीम पर मनाया जा रहा है। डायटिशियन इंचार्ज स्वाति पुरोहित ने कहा कि भारत में 1 से 7 सितंबर तक नेशनल न्यूट्रीशन वीक मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगों को सही खानपान की जानकारी देना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि भारत में आयरन, विटामिन डी, विटामिन बी 12, प्रोटीन और फोलेट जैसी न्यूट्रिशनल कमियां सबसे आम हैं। इस पोषण सप्ताह का उद्देश्य लोगों मंे जागरूकता लाना है। प्रतियोगिता की जज नर्सिंग अधीक्षक रीना हबील और नैदानिक मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मालिनी श्रीवास्तव रही। प्रतियोगिता के सफल संचालन में डायटीशियन प्रीति शर्मा, नेहा वशिष्ठ, गुंजन तोमर, अर्चना रानी, मानसी पंचभैया, वंदना तोमर, अंजलि वर्मा ने अपना सहयोग किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।