पहली काउंसलिंग में ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज की जनरल सीटें अलॉट
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहा है। आधुनिक सुविधाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा इसे देश भर के छात्र-छात्राओं की पहली पसंद बना रहे हैं। इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया में संस्थान ने उल्लेखनीय सफलता दर्ज की है। जहां पिछले वर्ष एमबीबीएस में पांच लाख से अधिक रैंक वाले उम्मीदवारों को भी एडमिशन मिल गया था, वहीं इस बार 4 लाख 42 हज़ार रैंक तक पहुंचते-पहुंचते सारी सीटें भर गई हैं। यह उपलब्धि दर्शाती है कि अब ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज अधिक स्कोर करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं की पसंद बन गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नेशनल मेडिकल कमीशन की काउंसलिंग के पहले चरण में ही ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज की जनरल कोटे की सभी 127 सीटें भर गई। नेशनल काउंसलिंग कमेटी ने इन सभी सीटों का आवंटन कर दिया है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। काउंसलिंग के पहले राउंड के बाद ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज में एनआरआई कोटे की काफी सीटें बची है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज और इससे जुड़े अस्पताल में चिकित्सा क्षेत्र की दुनिया की एकदम नई तकनीकों के उपयोग और बेहतरीन विशेषज्ञों के साथ ही स्टेट ऑफ इंफ्रास्टेक्चर ने इसे आम लोगों की पसंद बना दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे विभिन्न राज्यों से छात्र-छात्राओं को ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



