स्टोर से कैडबरी ब्रांड की चॉकलेट चोरी में तीन गिरफ्तार, चोरी के प्रयास मे दो किशोर पकड़े
पटेलनगर थाना पुलिस ने एक स्टोर से कैडबरी ब्रांड की चॉकलेट चोरी करने के मामले में तीन शातिर को गिरफ्तार किया। उनसे चॉकलेट भी बरामद की गई। वहीं, राजपुर पुलिस ने चोरी के प्रयास में दो किशोर को पकड़ा।
पटेलनगर पुलिस के मुताबिक सतीश गोयल निवासी क्वालिटी वेंचर प्राइवेट लिमिटेड निरंजनपुर की ओर से तहरीर दी गई थी कि निरंजनपुर टी स्टेट पटेलनगर स्थित उनके गोदाम से मैंडी रोज कैडबरी चॉकलेट चोरी हो गई। गोदाम के रोशनदान के रास्ते पर चोर गोदाम में घुसे थे।
पुलिस के मुताबिक इस मामले में सोहेल पुत्र मुस्लिम निवासी गंदेदेवड़ा थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ब्रह्मपुरी पटेलनगर, आलम पुत्र रियासत निवासी लोहिया नगर थाना पटेल नगर, दीपक पुत्र चुन्नीलाल निवासी चमन पुरी गोल्ड स्टार जिम को गिरफ्तार किया गया है। उनकी निशानदेही पर 543 कैडबरी ब्रांड की अलग अलग चॉकलेट डे बरामद की गई।
दो किशोर पकड़े
वहीं, राजपुर पुलिस ने दो किशोर को चोरी के आरोप में पकड़ा। पुलिस के मुताबिक कैनाल रोड किशनपुर निवासी कपिल कुमार ने चार जनवरी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके मित्र डॉक्टर विलास निवासी कैनाल रोड के घर पर अज्ञात चोरो ने चोरी का प्रयास किया। पड़ोसियों की ओर से शोर मचाने पर चोर भाग निकले।
पुलिस के मुताबिक इस मामले में धोरण पुल के पास पुलिस टीम ने दो किशोर को पकड़ा। दोनों ने चोरी के प्रयास की घटना में संलिप्त होना स्वीकार किया। पुलिस ने उनसे एक पेचकस बड़ा, गैंती का लोहे फल बरामद किया। दोनों के नाबालिग होने पर विधि विवादित किशोर की श्रेणी में होने पर नियमानुसार थाना राजपुर पर नियुक्त बाल संरक्षण टीम को मौके पर बुलाकर पुलिस संरक्षण में लिया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।