नोटिसों के खिलाफ बस्ती बचाओ आन्दोलन के बैनर तले नगर निगम में प्रदर्शन

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी के किनारे बसी बस्तियों में रहने वालों को नोटिस भेजने के खिलाफ आज लोगों ने नगर निगम पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन बस्ती बचाओ आंदोलन के बैनर तले किया गया। इस मौके पर नगर आयुक्त से मांग की गई कि इन नोटिसों को वापस लिया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी के ऊपर एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव को धामी कैबिनेट ने भी पारित कर दिया है। ऐसे में नदी किनारे मलिन बस्तियों में बने पांच से छह सौ मकानों को अतिक्रमण बताकर ध्वस्त करने के नोटिस जारी किए जा रहे हैं। एलिवेटेड रोड के नाम पर लोगों के घर उजाड़ने का विभिन्न सामाजिक संगठन एवं राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर देहरादून में कई माह से समय समय पर आंदोलन किए जा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नगर निगम देहरादून की ओर से जब कई लोगों को नोटिस भेजे गए हैं, तो इन नोटिस पर निष्पक्षता से जांच तथा गरीबों के खिलाफ भेजे गये नोटिसों को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रभावितों ने आज नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर नगर आयुक्त नमामि बंसल को प्रभावितों की ओर पांच सौ से भी अधिक हस्ताक्षरों का ज्ञापन दिया गया। नगर आयुक्त ने प्रर्दशनकारियों न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा में बस्ती बचाओ आन्दोलन के संयोजक अनन्त आकाश, सीआईटीयू के जिला महामंत्री लेखराज, उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल, जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष नुरैशा अंसारी, नौजवान सभा के नेता विप्लव अनन्त, बस्ती बचाओ आन्दोलन के नेता नरेंद्र सिंह, किरन यादव, शबनम, सुरेशी, बिन्दा मिश्रा आदि ने विचार व्यक्त कि। सभा की अध्यक्षता मौहम्मद अल्ताफ ने की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन में चांद, अकरम, आकिद, संजय, फिरदौस, खालिद, सलीम, गौरादेवी, सरोज, कलावती, नसीम अंसारी, उषा देवी, माला, राजीव, चुनन खान, मदनमोहन नौडियाल, फरीदन, राजकली,सुनीता, तसलीम, सुरेश, विजय, निसार आदि बड़ी संख्या में प्रभावित शामिल हुए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।