पीएम बताएं उत्तराखंड में कहां है ऑल वेदर रोड, सरकार की तैयारियों के दावे खोखले: सूर्यकांत धस्माना

उत्तराखंड में अभी मानसून पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ और बरसात की शुरुआत में ही प्रदेश भर में सड़कें भरभरा कर ध्वस्त हो रही हैं। आने वाले ढाई महीनों की बरसात में उत्तराखंड की सड़कों का क्या होगा, इसकी कल्पना करना ही भयावह है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में ये बात कही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि चार धाम यात्रा मार्गों का हाल बेहाल है। चाहे वो यमुनोत्री हो, या गंगोत्री या केदार धाम और या बद्रीधाम। चारों धामों के सड़क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। आए दिन तीर्थयात्री व स्थानीय लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा रहे है। धस्माना ने कहा कि बद्रीनाथ जी के पास लामबगड़ में राष्ट्रीय राज मार्ग का बड़ा हिस्सा बह गया है। उन्होंने कहा कि यही हाल उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग टिहरी व पौड़ी जनपद की सड़कों का है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर के साथ पीएम मोदी से सवाल किया कि ऑल वेदर रोड कहां है। इस सड़क का ढिंढोरा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सड़क परिवहन मंत्री से लेकर भाजपा के गली मौहल्ले के नेता दिन रात सोते जागते पिछले एक दशक से कर रहे हैं। धस्माना ने कहा कि यमुनोत्री धाम, केदार धाम व बद्रीनाथ धाम में सड़कों के खस्ता हाल से यात्रियों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई, उसका जिम्मेदार कौन हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के बारे में सरकार के सारे दावे जो खोखले साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा में यात्रियों की अधिक संख्या दर्शाने के चक्कर में सरकार खतरनाक हो चुके मार्गों पर भी यात्रा की अनुमति सरकार दे रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। धस्माना ने मांग की कि सरकार तत्काल पूरे चार धाम यात्रा रूट पर सड़कों की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करे व सड़कों के सुरक्षित होने तक कुछ समय के लिए यात्रा स्थगित भी करनी पड़े तो करे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।