शैक्षिक गुणवत्ता में ग्राफिक एरा का लहराया परचम, स्वयं एनपीटीईएल रैंकिंग में देश में तीसवीं रैंक

उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर अपनी शैक्षिक गुणवत्ता का परचम लहराया। स्वयं-एनपीटीईएल (ए.ए. रेटिंग) रैंकिंग में विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय स्तर पर तीसवां स्थान प्राप्त किया। यह रैंकिंग देश के प्रतिष्ठित ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफार्म स्वयं एनपीटीईएल के जरिये विभिन्न महत्वपूर्ण मापदंडों के आधार पर जारी की जाती है। इनमें परिक्षाओं में सम्मिलित विद्यार्थियों की संख्या, टॉपर्स की संख्या और गोल्ड, सिल्वर व एलीट सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की संख्या शामिल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का इस सूची में तीसवें स्थान पर पहुंचना संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्र-छात्राओं की मेहनत और स्थिरता का प्रमाण है। इस श्रेणी में उत्तराखण्ड से अभी तक कोई और विश्वविद्यालय यहां तक नहीं पहुंच पाया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि ग्राफिक एरा पिछले साल भी देश के टॉप 200 की श्रेणी में रहा है। ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं ने स्वयं-एनपीटीईएल की रैंकिंग में 92 गोल्ड, 575 सिल्वर और 1308 एलीट सर्टिफिकेट अच्छे क्रेडिट से प्राप्त किए हैं। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि ग्राफिक एरा वर्ल्ड रैकिंग में और बेहतर स्थान प्राप्त करेगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।