पृथ्वी दिवस पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में चलाया जागरूकता अभियान

विश्व पृथ्वी दिवस पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आज पोस्टर प्रतियोगिता के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पोस्टर बनाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया। पोस्टर प्रतियोगिता में दिया खत्री अव्वल रही। साथ ही अन्य कार्यक्रमों में ‘हमारी शक्ति, हमारा ग्रह’ थीम पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली व अन्य कार्यक्रम शामिल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर आयोजित सफाई अभियान में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने शिक्षक- शिक्षिकाओं व छात्र- छात्राओं के साथ मिलकर कूड़ा न फैलाने व आसपास सफाई रखने का आह्वान किया। पोस्टर प्रतियोगिता में एमए इंग्लिश की दिया खत्री ने प्रथम स्थान हासिल किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पॉलिटिकल साइंस विभाग की प्रतिक्षा पंवार दूसरे स्थान पर रहीं। स्लोगन प्रतियोगिता में एम. ए. इंग्लिश की नंदिनी कग्डियल ने पहला व साइकोलॉजी विभाग की नेहा चंद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिये ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संदेश दिया और शिक्षकों- शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा के एसडीजी यूथ इंगेजमेंट सेंटर (वायईसी) ने डिपार्टमेंट ऑफ़ ह्यूमैनिटीज एण्ड सोशल साइंसेज व डिपार्टमेंट ऑफ़ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सहयोग से किया। कार्यक्रम में ह्यूमैनिटीज विभाग की एचओडी डॉ. प्रभा लामा, मैकेनिकल विभाग के एचओडी कपिल शर्मा के साथ एसडीजी वायईसी कोआर्डिनेटर डॉ. अनुग्रह आर. लाल, डॉ. भारती शर्मा, लोक नीति एवं सुशासन केंद्र की शैरन जैकब, शिक्षक- शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।