अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के भारत आगमन और द्विपक्षीय व्यापार समझौते के खिलाफ किसान सभा का प्रदर्शन, जलाए पुतले

अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के भारत आगमन का विरोध करने के साथ ही भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय व्यापार समझौते के विरुद्ध आज सोमवार 21 अप्रैल को उत्तराखंड में भी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किे गए। प्रदर्शन का आह्वान अखिल भारतीय किसान सभा ने किया था। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के पुतले फूंककर विरोध जताया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राजपुर रोड स्थित किसान सभा के जिला कार्यालय से गांधी पार्क के समीप ऐश्लेहाल चौक तक रैली निकाली गई। इस दौरान जेडी बेस वापस जाओ, भारत बिकाऊ नहीं है, नरेंद्र मोदी अमेरिका के सामने घुटने टेकना बंद करो, अमेरिकी साम्राज्यवादी नीतियां मुर्दाबाद, आदि के नारे लगाए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा में किसान नेताओं ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका की भारत के उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने की नीतियों के सामने आत्मसमर्पण की मुद्रा में खड़े हैं। ये हमारे देश की सम्प्रभुता पर सीधा हमला है। दूसरी तरफ अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी बेंस भारत में द्विपक्षीय कृषि उत्पाद व्यापार समझौते पर बात कर भारत में अमेरिकी मुक्त व्यापार व्यवस्था पर समझौता चाहते हैं। अमेरिकी कृषि उत्पादों पर आयात मे टैरिफ घटाने से हमारे देश के कृषि उत्पाद गेंहू, चावल, कपास, अन्य फसल, फल, दुग्ध उत्पाद, मछली पालन, मुर्गी पालन व्यवसाय प्रभावित होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वक्ताओं ने कहा कि ऐसे समझौते से कृषि व कृषिजन्य उत्पादों की कीमतों में भारी गिरावट आएगी। भारत के प्रधानमंत्री की अदूरदर्शिता के चलते पहले से कर्जे के बोझ से दबा किसान बर्बाद हो जाएगा। इसलिए अखिल भारतीय किसान सभा पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है। वक्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि अमेरिका के दवाब से मुक्त होकर अपने देश के करोडों किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते को नकार कर देश को अमेरिकी साम्राज्यवाद के चुंगल से बचाए। अन्यथा देश का किसान अपनी खेति किसानी व कृषि उत्पादों की रक्षा के लिए फैसला नुकुल लड़ाई लड़ने को बाध्य होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन करने वालों में उत्तराखंड किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सजवाण, कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद देवली, जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह, जिला सचिव कमरूद्दीन, कोषाध्यक्ष माला गुरुंग, उपाध्यक्ष याकूब अली, सीपीएम के जिला सचिव अनंत अकाश, सीटू के प्रदेश सचिव लेखराज, हिमांशु चौहान, शैलेन्द्र परमार, भगवंत पयाल, रविन्द्र नौडियाल, हरीश कुमार, नरेंद्र सिंह, अभिषेक भंडारी, हरबंश सिंह, राजेंद्र पुरोहित, होम बहादुर राणा, उद्धव बलूनी, प्रदीप कुमार, कमलेश, भगत सिंह आदि शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।