व्यापार मंडल ने लगाया रक्तदान शिविर, 76 लोगों ने किया रक्तदान, रेडक्रास सोसाइटी दिए प्रमाण पत्र

देहरादून के सहस्त्रधारा में व्यापार मंडल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 76 लोगों ने रक्तदान किया। ईस रिजार्ट में आयोजित किए गए इस शिविर में भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री ने बतौर मुख्य अथिति शिरकत करते हुए रक्तदान करने वालों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मोहन खत्री ने सभी लोगों को भविष्य में भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि रक्तदान एक महादान है। आपके रक्तदान से कई लोगों कि जान बचाई जा सकती है। खत्री ने कहा कि 18 वर्ष से 65 वर्ष तक हम रक्तदान कर सकते हैं। सालभर में 4 बार रक्तदान किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ शिविर और रक्तदान कैंप का आयोजन कराया जाएगा। आस-पास के गांव के लोगों को स्वास्थ शिविर का लाभ मिलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रक्तदान के कार्य को संपन्न कराने के लिए देवभूमि ब्लड बैंक की टीम ने सहयोग किया। इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनूप पयाल ने कहा गया कि संस्था की ओर से वर्षभर में दो बार रक्तदान शिविर लगाया जाता है। आने वाले समय में हम बडे स्तर पर शिविर का आयोजित करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रक्तदान करने वालों में अनूप पयाल, विजेन्द्र सिंह मेलवान, सागर पण्डित, दिनेश सिंह, राकेश रावत, मंजीत जवाडी, रोहित पयाल, संजय रावत, आयुष रावत, रविन्द्र कुमार, विमल, शंकर, प्रलाद पंवार, राजेन्द्र सिंह रावत शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।