देहरादून में कत्ल किए गए बुजुर्ग के परिजनों से मिले प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, डीजीपी से की बुजुर्गों की सुरक्षा की मांग
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था चौपट है और अपराधियों के दिल दिमाग से पुलिस का भय समाप्त हो गया है। इसीलिए प्रदेश भर में आए दिन अपराधी निडर हो कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। राजधानी देहरादून के जीएमएस रोड के अलकनंदा एंक्लेव में बीते सोमवार को जिन बुजुर्ग अशोक कुमार गर्ग हत्या हो गई। उनके परिजनों से मिलने के बाद कांग्रेस नेता धस्माना ओल्ड मसूरी रोड के ऐतिहासिक प्राचीन शिव बावड़ी मंदिर भी गए। वहां भी बीती रात को चोरी की घटना घटित हुई थी। मंदिर का दौरा करने के पश्चात अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में धस्माना ने प्रदेश की कानून व्यवलस्था पर सवाल खड़े किए।
पढ़ेंः ओएनजीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर की चाकुओं से गोदकर हत्या, बाथरूम में खून से लथपथ मिला शव (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने बताया कि उन्होंने राजधानी देहरादून व राज्य में ध्वस्त पड़ी कानून व्यवस्था के संबंध में फोन पर डीजीपी दीपम सेठ से चिंता व्यक्त की। साथ ही देहरादून में अकेले रह रहे बुजुर्गों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की। धस्माना ने डीजीपी को बताया कि वसंत विहार थाना क्षेत्र के वसंत विहार, इंद्रानगर, जीएमएस रोड की अधिकांश कालोनियों, कौलागढ़ रोड व चकराता रोड की कालोनियों, डालनवाला क्षेत्र व राजपुर में बड़ी संख्या में ऐसे बुजुर्ग दंपती हैं, जिनके बच्चे देश विदेश में नौकरियों में हैं। वे अकेले रहते हैं और अपराधिक प्रवृति के लोग इनको आसानी से निशाना बना कर लूटपाट कर लेते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने डीजीपी से कहा कि पुलिस को हर थाना क्षेत्र में ऐसे बुजुर्गों की जानकारी रखनी चाहिए। ऐसे क्षेत्रों में पुलिस की नियमित गश्त भी होनी चाहिए। धस्माना ने डीजीपी से ओल्ड मसूरी रोड स्थित ऐतिहासिक प्राचीन शिव मंदिर में देर रात हुई चोरी की घटना के बारे में भी बताया। डीजीपी दीपम सेठ ने धस्माना को आश्वाशन दिया कि वे कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे व बुजुर्ग अशोक कुमार गर्ग की हत्या व शिव बावड़ी मंदिर में हुई चोरी की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को शीघ्र सलाखों के पीछे भेजने का इंतजाम करवाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पत्रकारों से कहा कि वह शीघ्र प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में डीजीपी से मिलकर मांग पत्र सौंपेंगे। अगर कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो कांग्रेस इस मुद्दे पर सड़कों पर उतरेगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।