भजनों के साथ संपन्न हुआ तुलसीजी का विवाह, कांग्रेस नेता धस्माना ने पवित्र अग्नि के कराए सात फेरे
कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी के अवसर पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रेमनगर स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार देर शाम सारा वातावरण भक्तिमय व उत्सव का हो गया। इस दौरान पवित्र यज्ञ कुंड की अग्नि के समक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने गोद में तुलसी जी को लेकर भगवान विष्णु स्वरूप सालिग्राम जी के संग विवाह मंडप में फेरे कराए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर पंडित कृष्ण प्रसाद ने मंत्रोच्चार किया और मंदिर प्रांगण में उपस्थित महिलाओं ने मंगल गीत व भजन गाए। चौथे फेरे के बाद तुलसी जी सालिग्राम भगवान के पीछे चलने लगी। फिर सात फेरे पूरे होने पर भगवान सालिग्राम की वाम तुलसी जी को स्थापित कर दोनों की आरती कर विवाह संपन्न हुआ। इसके बाद एक दूसरे को बधाई का दौर शुरू हुआ, जो भक्तिमय वातावरण में देर रात तक चला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर अपने बधाई संदेश में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सनातन धर्म की इस तुलसी सालिग्राम विवाह परंपरा में वर्षा ऋतु के बाद शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी पर शुभ मुहूर्त की शुरुआत और भगवान विष्णु जी और लक्ष्मी रूपा तुलसी जी का आशीर्वाद मिलता है। उन्होंने कहा कि यह परम सौभाग्य की बात है कि उनको और विवाह में सम्मिलित सभी श्रद्धालुओं को इस भव्य आयोजन में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर पीपलेश्वर महादेव मंदिर के प्रधान प्रदीप भाटिया, सनातन धर्म मंदिर के प्रधान सुभाष मकीन, निवर्तमान पार्षद जितेंद्र तनेजा, अभिनव शर्मा, पुलकित सैनी, संजय भाटिया, अवतार कृष्ण, रवि भाटिया, जतिन तलवार के साथ ही काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।