सचिवालय में ऊर्जा सचिव के साथ बेरोजगार संघ के अध्यक्ष की ओर से किए गए व्यवहार की राज्यकर्मियों ने की निंदा
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने उत्तराखंड सचिवालय में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष की ओर से कल ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम और उनके स्टाफ के साथ किए गए व्यवहार की कड़ी निंदा की। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आरपी जोशी ने परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा कि टिहरी लोकसभा से विगत संसदीय चुनाव में प्रत्याशी रहे बाबी पंवार की ओर से द्वारा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं उनके स्टाफ कर्मियों के साथ किए गए व्यवहार की जितनी निंदा की जाए कम है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आर पी जोशी ने स्पष्ट किया कि किसी भी कार्यालय में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी से किसी भी मुद्दे पर वार्तालाप का एक व्यावहारिक तरीका होता है। यदि कोई व्यक्ति उससे असहमत है, तो वह उससे ऊपर के अधिकारी से उक्त की शिकायत एवं निस्तारण की मांग कर सकता है। तत्पश्चात भी असहमति की दशा में शान्तिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कर सकता है। अथवा वैधानिक कार्यवाही का विकल्प भी उसके पास उपलब्ध है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि अधिकारी से किसी भी प्रकरण अथवा मांग से असहमति की दशा में उसके साथ अभद्र व्यवहार करना किसी भी प्रकार से औचित्यपूर्ण एवं सहनीय नहीं है। यदि इसी प्रकार अधिकारियों, कर्मचारियों से किसी भी कार्यालय में दुर्व्यवहार कर अपनीं मांगें मनवाने की कोशिश की जाएगी, तो इससे प्रदेश में अराजकता का माहौल ही उत्पन्न होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पढ़ेंः एक पक्षीय रिपोर्टः बेरोजगार संघ के अध्यक्ष ने ऊर्जा सचिव से की अभद्रता, मुकदमा दर्ज, वीडियो में देखें बॉबी पंवार ने क्या कहा
उन्होंने कहा कि परिषद इस प्रकार के व्यवहार पर सख्त विरोध दर्ज करते हुए घटना की कड़ी आलोचना करता है एवं प्रकरण दोषियों की उच्च स्तरीय जांच कर विधिनुसार कानूनी कार्रवाई की मांग करता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
*दुर्व्यवहार करने का किसी को भी अधिकार नहीं है,चाहे सचिव हो, अधिकारी हो,कर्मचारी हो,नेता हो या आम जनता हो! इस राज्य को बनाने में कर्मचारियों का योगदान भी किसी नेता या आम जनता से कम नहीं है! सबको अपनी मर्यादा का पालन करना चाहिए! बेरोजगार संघ के अध्यक्ष और सदस्यों को जोश में होश नहीं खोना चाहिए तथा शासन को भी बेरोजगार संघ के अध्यक्ष तथा सदस्यों की भावना का सम्मान करना चाहिए! दुर्व्यवहार करने वालों पर विधिसम्मत कार्यवाही होनी चाहिए!*