नौकरी दो नशा नहीं, यूथ कांग्रेस ने दिल्ली में निकाली रैली, उत्तराखंड से भी शामिल हुए पदाधिकारी
कांग्रेस देश में मौजूद बेरोजगारी को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। इस दिशा में अब कांग्रेस की यूथ विंग यूथ कांग्रेस ने नए सिरे से अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत बुधवार को ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ के तहत इंडियन यूथ कांग्रेस के मुख्यालय नई दिल्ली में नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में रैली निकाली गई। इसमें उत्तराखंड के भी कांग्रेस नेता एवं यूथ कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 सालों में देश के युवाओं को नौकरी के नाम पर सिर्फ धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ अभियान दिल्ली से शुरू होकर बाद में देश भर में हर प्रदेश, जिला और विधानसभा क्षेत्र के स्तर पर चलाया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश भर में नशीले पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है। पिछले एक महीने में ही हजारों करोड़ रुपये के मूल्य की ड्रग पकड़ी गई है। पिछले 10 सालों में 20 करोड़ युवाओं को रोजगार तो मिला नहीं, पर हजारों करोड़ की ड्रग जरूर पकड़ी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चिब ने विदेशों से काला धन लाने का दावा करने वाली बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विदेश से काला धन आने की जगह भारी मात्रा में ड्रग्स आई है। यूथ कांग्रेस ने सरकार से मांग की कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द ड्रग्स के खिलाफ कड़े कदम उठाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रैली में उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी एवं सांसद कुमारी शैलजा, पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी रैली में शामिल हुए और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर उत्तराखंड प्रभारी व सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि आज जिस प्रकार से नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है, इसका कारण ये भी है कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि नौकरी दो नशा नहीं रैली के माध्यम से केन्द्र सरकार को जगाने के लिए किया जा रहा है। रैली में देहरादून में राजपुर विधानसभा से पूर्व विधायक राजकुमार, यूथ कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, प्रदेश सचिव प्रियांश छाबड़ा, राकेश पंवार, नमन आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।