भीमसेन संगीत समारोह में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से मोहा मन, स्मारिका का किया गया विमोचन
देहरादून से संचालित कलाश्रय सांस्कृतिक संस्था की ओर से भारत रत्न भीमसेन जोशी की स्मृति में सातवें भीमसेन संगीत समारोह कार्यक्रम का आयोजन रविवार शाम आईआरडीटी सभागार देहरादून में किया गया। इस मौके पर कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा स्पीकर ऋतु भूषण खंडूरी, पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंकस, भास्कर खुलबे और कार्यक्रम अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात् संस्था की वार्षिक स्मारिका का अनावरण हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सांसकृतिक समारोह में प्रख्यात शास्त्रीय संगीत जगत के उस्ताद अकरम ख़ान, सहाना बैनर्जी, पं. मिथिलेश झा, विपुल रॉय इत्यादि कलाकारों ने जुगलबंदी शृंखला के अन्तर्गत अपनी प्रस्तुति से प्रदेश के श्रोताओं को आत्मविभोर किया। कार्यक्रम में संस्था की वार्षिक स्मारिका का विमोचन भी आमंत्रित अतिथियों द्वारा किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे प्रदेश के कलाकारों को ऐसे प्रतिष्ठित मंच से जुड़ने का भविष्य में एक बड़ा अवसर प्रदान होगा और साथ ही उत्तराखण्ड प्रदेश के लिए बड़ी ये एक बड़ी उपलब्धि है। कार्यक्रम में सचिव अंबुजा थपलियाल, राम चक्रवर्ती, स्पर्श जैन अन्य सदस्य मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।