इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर जीता वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर खिताब जीत लिया। इंडिया चैंपियंस के लिए अंबाती रायडू ने शानदार पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में 156/6 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शोएब मलिक सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के की मदद से 41 रन की सर्वाधिक पारी खेली। उनके अलावा पारी का आगाज करते हुए कामरान अकमल 19 गेंद में 24 और मकसूद ने 12 गेंद में 21 रन का योगदान दिया। इस दौरान भारत के लिए अनुरीत सिंह ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए। फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया चैंपियंस ने 19.1 ओवर में 159/5 बनाकर जीत अपने नाम कर ली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस को ठीक शुरुआत मिली। पहले विकेट के लिए रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू ने 34 रनों की साझेदारी की। इसका अंत तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर हुआ जब उथप्पा 8 गेंदों में 1 चौके की मदद से 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सुरेश रैना सिर्फ 04 (2 गेंद) बनाकर आउट हो गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके बाद अंबाती रायडू और गुरकीरत सिंह मान ने कुछ देर पारी संभाली और फिर इंडिया चैंपियंस को तीसरा झटका 12वें ओवर की पहली गेंद पर अंबाती रायडू के रूप में लगा। रायडू ने 30 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिर टीम को चौथा झटका 13वें ओवर की चौथी गेंद पर गुरकीरत सिंह के रूप में लगा। गुरकीरत ने 33 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए। फिर टीम को पांचवां झटका 150 रनों से स्कोर पर यूसुफ पठान के रूप में लगा, जो 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौटे। फिर यहां से कप्तान युवराज सिंह ने 15* और इरफान पठान ने 5* रनों की पारी खेलकर भारत को जीत की लाइन पार करवा दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूसुफ पठान को मिला ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड
फाइनल मुकाबले में अंबाती रायडू (50) को उम्दा अर्धशतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है। वहीं पूरे टूर्नामेंट के दौरान यूसुफ पठान का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड दिया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
Bahut shandaar match hua??
Team work dikha??