चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों की मंगल कामना को लेकर विभिन्न धार्मिक संगठनों ने किया हवन पूजन
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 10 मई से प्रारंभ होने जा रही है। इस दिन गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। इसके बाद 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। चारधाम यात्रा में आने वाले देश और विदेश के श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा और मंगल कामना को लेकर देहरादून में विभिन्न धार्मिक संगठनों ने हवन पूजन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये पूजन सोमवार को श्री दुर्गा वाहिनी समिति, उत्तराखंड विद्वत् सभा, श्री नर्वेदेश्वर शिव मन्दिर प्रबंध समिति डालनवाला आदि से जुड़े लोगो की ओर से अधोईवाला स्थित एमडीडीए कम्यूनिटी सेंटर में किया गया। इस मौके पर सामूहिक महायज्ञ एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आयोजनकर्ता श्री दुर्गा वाहिनी समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद टीटू प्रवीन त्यागी ने बताया कि इस पूजन को देश एवम् विदेश से आ रहे चारधाम एवं हेमकुंड साहिब की यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के उत्तम स्वास्थ्य व यात्रा की सफलता के उद्देश्य से किया गया है। उत्तराखंड विद्वत सभा के महासचिव आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाई ने बताया कि सभी संगठनों का मुख्य उद्देश्य उतराखंड में चारधाम यात्रा एवं हेमकुंड यात्रा निर्विघ्नं संपन्न की कामना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यज्ञ का आचार्यत्व आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगांई के साथ आचार्य श्रीकांत शुक्ला ने किया। द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद टीटू प्रवीन त्यागी, देहरादून महानगर कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व पार्षद आनंद त्यागी, नर्वदेश्वर शिव मंदिर के उपाध्यक्ष अकबर सिंह नेगी, रिपुदमन, मुकेश रेग्मी, ललित थपलियाल, राजकुमार यादव, अनिल उनियाल, रविंद्र, एडवोकेट दीपक त्यागी, रोबिन त्यागी, अमन उज्जैनवाल आदि ने पूजन में प्रतिभाग किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।