युवा महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले बढ़ना चिंताजनक: डॉ.राकेश कुमार
देहरादून में डोईवाला क्षेत्र में स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट में ब्रेस्ट कैंसर पर एक दिवसीय गेस्ट लेक्चर आयोजित किया गया। इसमें प्रतिष्ठित कैंसर जीवविज्ञानी डॉ. राकेश कुमार ने युवा महिलाओं में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर के मामलों पर किए अनुसंधान के महत्वपूर्ण तथ्य साझा किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) के सभागार में शुभारंभ संस्थापक डॉ.स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। गौरतलब है कि एसआरएचयू इंटरनेशनल एंडोमेंट चेयर-स्वामी राम चेयर फॉर कैंसर रिसर्च के तहत यह पहला लेक्चर डॉ. राकेश कुमार ने दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. राकेश कुमार ने ब्रेस्ट कैंसर के क्षेत्र में अनुसंधान और शीघ्र पता लगाने की रणनीतियों पर मूल्यवान दृष्टिकोण साझा किए। उन्होंने भारत में स्तन कैंसर की घटती औसत आयु को चिंता जनक बताया। साथ ही उसके कारणों की जानकारी दी। डॉ.कुमार ने इसके लिए जीवनशैली कारकों, गर्भनिरोधक गोलियों, भोजन की आदतों और कई अन्य कारकों का हवाला दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल ने डॉ.राकेश कुमार को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। डॉ.डोभाल ने कहा कि विश्वविद्यालय का फोकस शोध पर है। इस तरह के लेक्चर सीरीज का फायदा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मिलेगा। एसआरएचयू के महानिदेशक (शैक्षणिक विकास) डॉ.विजेंद्र चौहान ने कहा कि इस तरह की कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य तभी सही मायने में साकार होगा, जब इस क्षेत्र से जुड़े चिकित्सक, विशेषज्ञ व छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. संजय गुप्ता के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. प्रकाश केशवया, डॉ. मुकेश बिजल्वाण, डॉ.अशोक देवराड़ी, रिसर्च डायेरक्टर डॉ. बिंदू डे, डॉ.सीएस नौटियाल सहित डॉ. विकास जैडॉन, डॉ. गीता भंडारी, डॉ. नुपूर जोशी, डॉ. प्रवीण तिवारी, डॉ. विनय श्रीवास्तव, डॉ. पुरांधी रुपमणि आदि मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एंडोमेंट चेयर का गठन
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय हमेशा स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में ज्ञान और अनुसंधान को लेकर प्रतिबद्ध रहा है। हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, एसआरएचयू के कैंसर सेंटर में “युवा महिलाओं में स्तन कैंसर पर शोध” के क्षेत्र में एक एंडोमेंट चेयर बनाई। इसका उद्देश्य कैंसर को रोकने, शीघ्र निदान लाने और नए उपचार विकसित करना है। प्रो. राकेश कुमार एसआरएचयू की इस अनुसंधान पहल का नेतृत्व और मार्गदर्शन कर रहे हैं। इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में शोधकर्ताओं की अगली पीढ़ी को सलाह दे रहे हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।