75वीं जिला क्रिकेट लीगः MAMS क्रिकेट एकेडमी ने जीता डिवीजन बी का फाइनल, रामराज एकेडमी को छह रन से हराया
जिला क्रिकेट संघ देहरादून की ओर से आयोजित की जा रही 75वीं जिला क्रिकेट लीग 2023 -24 में आज गुरुवार को डिवीजन बी का फाइनल मैच GSR क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि मा आनंदमयी मेमोरियल स्कूल MAMS तथा रामराज क्रिकेट एकेडमी के बीच खेलए गए मैच में MAMS क्रिकेट एकेडमी ने छह रनों से मैच जीत लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टॉस MAMS ने जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल MAMS ने 48.2 ओवर में 305 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। इसमें कप्तान विनित ने 123 रन, आदित्य सिंह ने 92 रन तथा ने दिव्यांशु उनियाल ने 20 रनों का योगदान किया। रामराज क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में राजेश रावत ने 3 विकेट, जितेंद्र राणा ने 3 विकेट तथा गोल्डी मलिक ने 2 विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामराज क्रिकेट एकेडमी 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाए, जिसमें कमलेश रावत ने 70 रन, गोल्डी मलिक ने 63 रन तथा प्रताप सिंह ने 37 रनों का योगदान किया। MAMS क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में आलोक राणा ने 4 विकेट , विनित ने 1 विकेट तथा विदियांश ने 1 विकेट प्राप्त किए। MAMS क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 6 रनों से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मैन ऑफ द सीरीज प्रताप सिंह, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आदित्य सिंह, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दिव्यांश नौटियाल, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर अभिषेक, उभरता हुआ खिलाड़ी लक्ष्य सैनी, अनुशासित टीम आर्यन छेत्री क्रिकेट एकेडमी रहे। आज के मैन ऑफ दी मैच विनीत (कप्तान) रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुंसोला, विशिष्ट अतिथि सचिव CAU महिम वर्मा, विशिष्ट अतिथि योगेंद्र बाजपई, पीसी वर्मा, सहसचिव सुरेश सोनियाल, किशन एनेरिया, संतोष गैरोला, डॉक्टर बीसी रमोला, पी.सी.कोठारी, डॉक्टर सोहन खंडूरी, राजीव दत्ता, संदीप रावत, अजय पांडेय, अरूण तिवाड़ी, इंद्रमोहन बर्तवाल, सीईओ CAU मोहित डोभाल, मोहन सिंह नेगी, अध्यक्ष डीसीए नीनू सहगल, सचिव डीसीए विजय प्रताप मल्ल, उपाध्यक्ष डीसीए अश्वनी बहुगुणा, संजय कटियार, सहसचिव डीसीए अनिल डोभाल, डायरेक्टर डीसीए अशोक गुप्ता, अनिल चमोली, राकेश रांगड़, अध्यक्ष ऋषिकेश डिविजन धनपाल खरोला, क्रिकेट ऑपरेशन डीसीए सुमित डोभाल, अमित पांडे, सुनील चौहान, राजपाल रावत, जितेन्द्र सचान, मनीष गुरुंग, सागर बोरा, रंजीत धामी, अभिषेक टम्टा, दीपक सिंह, यश जैन, विपिन जोशी, अभिषेक चौहान, अमन वोहरा, पिनाकी सेन, मुकेश रयाल, ललित पंवार आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।