एसजीआरआर पीजी कॉलेज में 63वीं खेल प्रतियोगिता शुरू, जानिए आज के विजेताओं के नाम

श्री गुरू राम राय महाविद्यालय देहरादून में दिनांक दो दिवसीय 63वीं खेल कूद प्रतियोगिता आज से शुरू हो गई। आज विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। 800 मीटर दौड़ पुरूष वर्ग में मुकुल ओजस्वी प्रथम, पंकज दानू द्वितीय तथा आयुश चतुर्वेदी तृतीय रहे। महिला वर्ग में दीपिका, सलोनी व सिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गोला फेक पुरूष वर्ग में विकास राणा प्रथम, परविन्दर सिंह द्वितीय, प्रियांशु थापा तृतीय रहे। महिला वर्ग में दीपिका, निहारिका व अनुष्का ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में परविन्दर सिंह प्रथम, विकास राणा द्वितीय तथा नवीन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में दीपिका, सोनाली भट्ट व वत्सला बिष्ट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लम्बी कूद पुरूष वर्ग में विदित बड़थ्वाल प्रथम, अंकुश नेगी द्वितीय व हरप्रीत सिंह तृतीय, महिला वर्ग में दीपिका प्रथम, शीतल द्वितीय व रिमझिम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में विदित बड़थ्वाल ने प्रथम, महेश सिंह ने द्वितीय व हरप्रीत सिंह ने बड़थ्वाल ने तृतीय, महिला वर्ग में दीपिका ने प्रथम, रिमझिम ने द्वितीय व साक्षी एवं दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मी. दौड़ में रितिक सिंह ने प्रथम, कुलदीप नेगी ने द्वितीय पंकज दानू ने तृतीय, महिला वर्ग में एकता पंवार, दीक्षा व साक्षी बिष्ट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

खेल कूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर खेल सचिव डा. हरीश जोशी, प्रो संदीप नेगी, प्रो दीपाली सिंघल, प्रो राकेश ढौंडियाल, प्रो एम एस गुंसाई, प्रो विजय रावत, प्रो सुमंगल सिंह, डा आनन्द सिंह राणा, प्रो राजबहादुर, प्रो एस के पडालिया, प्रो एपी सिंह, डा एम के पुराहित, डा अनुराधा वर्मा आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।