उत्तराखंड में बुधवार को मिले 515 नए कोरोना संक्रमित, 13 लोगों की मौत
उत्तराखंड में बुधवार को 515 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, 13 लोगों की मौत हुई और 425 लोग स्वस्थ हुए। उत्तराखंड में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 79656 हो गया है। वहीं, इनमें से 71966 लोग स्वस्थ हुए। कोरोना से अब तक कुल 1320 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कोरोना के वर्तमान में कुल एक्टिव केस 5456 हैं। आज भी सर्वाधिक मामले देहरादून से मिले। देहरादून में 171 मरीज मिले। पर्वतीय जिलों की स्थिति भी चिंताजनक है। नैनीताल में 56, पौड़ी में 52, पिथौरागढ़ में 48 और चमोली में 30 लोग कोरोना संक्रमित मिले।
