गांव में किया रामलीला का आयोजन, कोरोना ने किया हमला, 39 ग्रामीण हुए संक्रमित
जब सब कुछ खोल दिया तो कोरोना का हमला होना भी स्वाभाविक है। खोलना ठीक है, लेकिन फिर नियम का तो पालन हो। नियमों का तो पालन ही नहीं हो रहा है। आइएमए में पासिंग आउट परेड में शामिल सेना के उन जैंटलमैन कैडेट्स से ही लोग सबक लें लें, जो परेड के दौरान भी मास्क लगाए हुए थे। यहां तो नेता क्या और पंडित क्या। व्यापारी हो या फिर सामाजिक संगठन के लोग। सभी के मास्क मुंह से नीचे सरक रहे हैं और कोरोना उसी गति से हमला कर रहा है।
अब बात करते हैं पौड़ी जिले के पोखड़ा प्रखंड के सिलेथ गांव की। यहां 24 नवंबर से लेकर एक दिसंबर तक रामलीला का मंचन किया गया। इस गांव में लोगों की तबीयत खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सात दिसंबर को पहुंची और कोरोना टेस्ट के लिए 86 ग्रामीणों की सैंपलिंग की गई। इनमें से 79 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
अब गांव में हड़कंप मचा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशान में भी। इस गांव के साथ ही आसपास के गावों की जांच के लिए चार टीमें भेजी गई हैं। इनमें से दो टीमें कोरोना के सैंपल ले रही हैं और दो टीमें मरीजों का उपचार कर रही हैं। साथ ही उन्हें बचाव के तरीकों से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने गांव को कंटेनमेंट जोन बनाने के संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेजा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।