उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम के लिए 22 खिलाड़ियों का चयन
उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम के लिए 22 खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया। ट्रायल में 87 खिलाड़ियों ने भाग आजमाया था। 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चली प्रक्रिया के बाद 22 खिलाड़ियों के नाम घोषित कर दिए गए।
क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि महिला सीनियर टीम के ट्रायल का आयोजन जीएसआर क्रिकेट मैदान में किया गया। जो 16 से 20 अक्टूबर तक चला। इससे पहले 15 अक्टूबर को आफलाइन रजिस्ट्रेशन किए गए थे। ट्रायल में 87 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
बताया कि पहला राउंड 16 अक्टूबर को हुआ। इसके बाद 17 को दूसरे राउंड के ट्रायल किए गए। फाइनल ट्रायल के लिए 18 से 20 अक्टूबर तक मैच का आयोजन किया गया। जो खिलाड़ी पिछले साल उत्तराखंड की महिला सीनियर टीम में थे, उन्होंने सीधे दूसरे ट्रायल में भाग लिया। फाइनल ट्रायल के पहले दिन 18 अक्टूबर को 36 खिलाड़ी चयनित हुए। इनमे से फाइनल ट्रायल के लिए दूसरे व तीसरे दिन 19 को 20 अक्टूबर को 30 खिलाड़ियों का चयन हुआ। इसके बाद सिलेक्टर ने 22 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी।
ये हैं नाम –
23 अक्टूबर को लगेगा कैंप
चयनीत स्टेट खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक कैंप कासिगा इंटरनेशनल स्कूल में लगाया जाएगा। सीएयू सचिव महिम वर्मा ने बताया कि पूरे ट्रायल के दौरान BCCI से कोविड 19 की गाइडलाइनों का पूरा पालन किया गया। कैंप में भी इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।