ग्राफिक एरा में 21 दिवसीय भू स्थानिक प्रोद्योगिकी का प्रशिक्षण 10 नवंबर से
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में भू स्थानिक प्रोद्योगिकी (जियोस्पेशीयल साईंस एंड टेक्नोलॉजिज) पर कल (10 नवम्बर) से 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। यूनिवर्सिटी का सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट इस कार्यक्रम का आयोजन डीएसटी के सहयोग से कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को जीआईएस टेक्नोलॉजी, द्रोण के उपयोग, धारणाओं आदि के संबंध में गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। आईआईटी मुम्बई के प्रोफेसर डॉ गुलाब सिंह, डीआरडीओ के वैज्ञानिक अभितांशु पटनायक, आईएआरआई नई दिल्ली के प्रोफेसर वी के सहगल समेत प्रमुख वैज्ञानिक इन नई तकनीकों के संबंध में व्यवहारिक प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन 10 नवम्बर को सुबह 10 बजे विश्वविद्यालय के चाणक्य ब्लॉक में आईआईआरएस (इसरो) के निदेशक डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह करेंगे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




