उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं के छात्रों और शिक्षकों को नहीं मिलेगा शीतकालीन अवकाश, शासनादेश जारी
उत्तराखंड में राजकीय एवं अशासकीय (शासकीय अनुदान प्राप्त) विद्यालयों में संचालित कक्षा 10 एवं कक्षा 12 वीं के छात्रों और शिक्षकों का शीतकालीन अवकाश समाप्त कर दिया गया है। इस अवधि में क्लास चलेंगी। साथ ही शिक्षक भी स्कूलों में उपस्थित रहेंगे इस संबंध में उत्तराखंड शासन के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड के महानिदेशक को पत्र भेजा है।
पत्र में कहा गया है कि पूर्व के शासनादेश के तहत दो नंवबर 2020 से प्रदेश में कक्षा दस और 12वीं के राजकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में भौतिक रूप से शिक्षण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। छात्रहित को देखते हुए उक्त कक्षाओं में शिक्षण कार्य जारी रखा जाएगा। ऐसे में समस्त राजकीय और अशासकीय (शासकीय अनुदान प्राप्त) विद्यालयों में कक्षा दस व 12 में शीतकाल में भी शिक्षण कार्य पूर्व की भांति होगा। ऐसे में शिक्षण कार्य के लिए इन कक्षाओं के शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए दसवीं और 12 वीं के छात्रों और शिक्षकों का शीतकालीन अवकाश समाप्त कर दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि अन्य कक्षाओं के शिक्षकों को विद्यालय आने की जरूरत नहीं है। साथ ही ये भी स्पष्ट किया गया कि किसी दिन मौसम बिगड़ता है तो संबंधित जिले के जिलाधिकारी उस दिन विद्यालयों को बंद करने का निर्णय ले सकते हैं। यह आदेश इस शैक्षणिक सत्र के लिए प्रभावी रहेगा।