अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर विपक्ष के पत्र पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने हस्ताक्षर करने से किया इनकार
कांग्रेस की फजीहत कांग्रेस के नेता ही करा रहे हैं। एक तरफ अग्निपथ योजना का राहुल गांधी लगातार विरोध कर रहे हैं। इसके विरोध में कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहरे हैं। वहीं कांग्रेस के कई नेता इसके समर्थन में खड़े होते नजर आ रहे हैं।
संसद के मानसून सत्र से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को रक्षा संबंधी संसदीय परामर्श समिति के सदस्यों को सैन्य भर्ती के लिए लायी गयी अग्निपथ योजना के बारे में प्रजेंटेशन दिया। इस दौरान कुछ विपक्षी सांसदों ने इस योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की। गौरतलब है कि मनीष तिवारी इससे पहले भी अग्निपथ योजना की तारीफ करते हुए इसे भविष्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया कदम बता चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक इस ज्ञापन पर छह सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं। इनमें प्रोफेसर सौगत रॉय, सुदीप बंद्योपाध्याय, सुप्रिया सुले, शक्तिसिंह गोहिल, एडी सिंह, रजनी पाटिल शामिल हैं। वहीं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने विपक्ष के ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। मनीष तिवारी ने पिछले माह कहा था कि बीते एक दशक में युद्ध की प्रकृति में जो बदलाव आया है, वह बहुत महत्वपूर्ण और मौलिक है। यदि आप तीन दशक पीछे के सशस्त्र बलों को देखते हैं तो अब हमेशा तैयार अभियान बल है जो टेक्नोलॉजी और आधुनिक हथियारों पर अधिक निर्भर है और इसमें ज्यादातर लोग कम उम्र के हैं। ऐसी स्थिति में इस तरह के सुधार की बेहद जरूरत है। उन्होंने कहा, “आप इसे पसंद करें या न करें, वन रैंक-वन पेंशन योजना के कारण, बढ़ता पेंशन ‘बोझ’ मुझे लगता है कि सरकार की गणना से आगे निकल गया होगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।