जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, राहुल गांधी के गलत वीडियो को लेकर दर्ज हैं कई मुकदमें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीडियो को गलत तरीके से दिखाने को लेकर दर्ज हुईं कई एफआइआर के खिलाफ ज़ी न्यूज के एंकर रोहित रंजन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर पहले गुरुवार को सुनवाई करने को तैयार हो गया था, लेकिन बाद में पता चला कि याचिका को रिकॉर्ड में अभी तक रजिस्टर ही नहीं कराया गया है। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने कहा कि इस याचिका को ना तो रिकॉर्ड में दर्ज कराया गया और ना ही याचिका दाखिल की गई है। इस पर रंजन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने पीठ से माफी मांगी। इसके बाद जस्टिस बनर्जी ने कहा कि हमें बताया जाना चाहिए था कि मामले को दर्ज नहीं किया गया है। यह कोई आधार नहीं है।
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रोहित रंजन की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी या नहीं। क्योंकि कोर्ट ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि वकील पहले रजिस्ट्रार के पास याचिका दस्तावेज दाखिल किए बिना ही मामले का जिक्र करने आ गए। प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया।
घर से गायब मिले रंजन, छत्तीसगढ़ पुलिस खाली हाथ
वहीं, दूसरी ओर एंकर रंजन को गिरफ्तार करने बुधवार को एक बार फिर छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम उनके घर पहुंची। पुलिस की टीम को आज उनका घर बंद मिला। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम आज जी न्यूज के दफ्तर जाएगी। मंगलवार को नोएडा पुलिस ने रोहित रंजन को गिरफ्तार करके जमानत पर छोड़ दिया था। इसके बाद से यूपी पुलिस पर रोहित रंजन को बचाने और गायब करने के आरोप लग रहे हैं।
आपस में भिड़ी दो राज्यों की पुलिस
बता दें, मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम रोहित रंजन को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची थी। इसकी तुरंत जानकारी रोहित रंजन ने सीएम योगी और एसएसपी गाजियाबाद को टैग करते हुए ट्वीट करके दी। इसके बाद गाजियबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ पुलिस और गाजियाबाद पुलिस में आपस में बहस भी हुई। इसके बाद मामले में नोएडा पुलिस की एंट्री होती है।
अपने साथ ले गई थी नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस वहां मौके पर पहुंचकर रोहित रंजन को अपने साथ ले जाती है। इस दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस एंकर को गिरफ्तार करने की कोशिश करती है, लेकिन नोएडा पुलिस उन्हें रोक देती है। वीडियो में दोनों टीमें एक दूसरे से धक्का-मुक्की करती दिखती हैं। बाद में खबर आई थी कि नोएडा के सेक्टर-20 पुलिस थाने में जी न्यूज की ओर से रोहित रंजन के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई गई है। उसी सिलसिले में नोएडा पुलिस ने एंकर को अपनी हिरासत में लिया था। उन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।
ये है प्रकरण
गौरतलब है कि हाल ही में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी के एक बयान को गलत संदर्भ में पेश करने की वजह से ये विवाद सामने आया था। वायनाड की एक घटना को लेकर राहुल गांधी के बयान को उन्होंने उदयपुर की घटना से जोड़कर दर्शा दिया था। इस मामले में रोहित रंजन की ओर से साफ किया गया था कि उनके कार्यक्रम में गलत जानकारी प्रसारित हो गई थी। वह इसके लिए माफी मांगते हैं। वहीं, इस मामले में राजस्थान, छत्तीसगढ़ में रोहित रंजन के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए गए हैं।
पढ़ेः जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी पर विवाद, रोहित ने बीजेपी से लगाई गुहार, नोएडा पुलिस ने चला दांव
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।