युवा यूकेडी ने फूंका सीएयू अध्यक्ष का पुतला, सीएयू पर लगाए कई आरोप
उत्तराखंड क्रांति दल के युवा प्रकोष्ठ ने ने क्रिकेट एसोशिएशन ऑफ उतराखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला का पुतला दहन किया गया। युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि नाबालिग महिला खिलाड़ियों के शोषण के मामले में अन्य दो आरोपीयों और सीएयू पदाधिकारियों महिम वर्मा तथा धीरज भंडारी का भी नाम है। ये दोनों जिम्मेदार पदों पर अभी भी आसीन है। इन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। देहरादून में पुतला द्रोण चौक पर फूंका गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवाण ने कहा कि महिला खिलाड़ियों के साथ मानसिक तथा शरीरिक उत्पीड़न करने वाला आरोपी नरेंद्र शाह के खिलाफ अभी भी कोई ठोस कारवाई नहीं की गयी। उसे भी कोर्ट से बेल मिल गई। साथ ही अन्य दो आरोपी महिम वर्मा तथा धीरज भंडारी का नाम भी एफ आई आर में दर्ज था, लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गई।
सजवाण ने कहा कि CAU में एक ही परिवार और अपने संबंधियों को ही सदस्य बनाना यह व्यक्त करता है कि यह सोसाइटी एक्ट में रजिस्टर्ड CAU के नियमो की भी खुलेआम धज्जिया उड़ा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही इसके सचिव महिम वर्मा पर पहले से कई धाराओ में मुकदमे दर्ज है। पूर्व में उन्हे गिरफ्तार करने के लिए SOG गठित की गयी। उसके बाद भी ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को CAU का सचिव बनाना राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। युवा प्रकोष्ठ के देहरादून जिलाध्यक्ष प्रवीन चंद रमोला ने कहा कि उतराखंड में क्रिकेट के नाम पर खिलाडियों का शोषण करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जानी चाहिए। इतने बड़े प्रकरण मे CAU के अध्यक्ष ने एक भी बयान नहीं दिया, अतः उक्रांद युवा प्रकोष्ठ माँग करता है कि मुख्यमंत्री तत्काल प्रभाव से इस कमिटी को भंग किया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
केंद्रीय संगठन सचिव प्रीति थपालियाल ने कहा कि एसोशिएशन में महिला उत्पीड़न की घटना शर्मनाक करने वाली है। उक्रांद माँग करता है कि प्रत्येक जिलों में प्रत्येक खेल में अलग से महिला खिलाडियों की कॉउंसलिंग के लिए महिला सेल हो। साथ ही राज्य की सभी खेल अकादमी में महिला खिलाडियों के लिए महिला कोच हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
केंद्रीय उपाध्यक्ष पंकज उनियाल ने कहा कि घटना की सीबीआई जाँच होनी चाहिए। अभी तक CAU द्वारा पहाड़ में कितने ग्राउंड बने इसकी जाँच होनी चाहिए। कार्यक्रम बृज मोहन सजवाण, मनीष रावत, पंकज उनियाल, किरन रावत, दीपक मढवाल, मीना थपलियाल, भोला दत्त चमोली, गौरव रावत, परवीन चंद रमोला, रवि थपलियाल आदि शामिल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये है प्रकरण
गौरतलब है कि क्रिकेट कोच का ट्रेनी नाबालिग महिला खिलाड़ियों से फोन पर अश्लील बात करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपी ने जहर खा लिया था और अस्पताल में भी भर्ती रहा। डिस्चार्ज होने के बाद आरोपी क्रिकेट कोच नरेंद्र लाल शाह को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसे जमानत भी मिल गई। तीनों नाबालिग क्रिकेट खिलाड़ियों के भी मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज हो चुके है। आरोप है कि कोच शाह इन खिलाड़ियों को टीम में सेलेक्शन का लालच देकर अन्य पदाधिकारियों से सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाता था। साथ ही धमकी भी देता था। ऑडियो में कोच शाह खुलेआम एक नाबालिग को भद्दी भद्दी गालियां भी दे रहा है। ऑडियो वॉयरल होने के बाद क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने सह समन्वयक पद से हटा दिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मामले में क्रिकेट संघ से जुड़े दो नामों के अलावा कुछ अधिकारियों के नाम भी तेजी से उछल रहे हैं। चर्चा है कि क्रिकेट एसोसिएशन से किसी न किसी तौर पर जुड़े इन अधिकारियों तक दून पुलिस की जांच का घेरा कसा जाएगा। हालांकि, दर्ज की गई एफआईआर में किसी बड़े अधिकारी का नाम नहीं है, सिर्फ क्रिकेट संघ से जुड़े दो पदाधिकारियों के नाम दर्ज किए गए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।