Video: प्रदूषण और कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करने को युवा साइकिल से निकला देश के भ्रमण पर
उत्तराखंड में चमोली जिले के बदरीनाथ में स्थित बामणी गांव का युवक सोमेश पंवार ने भारत के आखरी सीमांत गांव माणा से देश भर भ्रमण के लिए साइकिल यात्रा आरंभ कर दी है। उनकी यात्रा का उद्देश्य प्रदूषण के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के साथ ही कोरोना के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
सोमेश ने दिल्ली, जयपुर, राजस्थान, पुणे, कर्नाटक जैसे स्थानो का भ्रमण कर लगभग 40 दिनो में यह सफर तय करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा 4000 किलोमीटर से अधिक की है। पंवार का कहना है कि वह साइकिल से यात्रा के जरिये प्रर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को बेहतर समझा सकते हैं ।
यह पहली बार है कि कोई देवभूमि बद्रीनाथ से साइकिल यात्रा आरंभ करके इतनी लम्बी दूरी तय करेगा। सोमेश पंवार का कहना है कि यह मेरा सपना है कि मैं देश को सुंदर व स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे सकूं। इसके लिए में मुझे किसी भी तरीके से लोगों को जागरूक करना पड़े तो मैं करूँगा। यह यात्रा संपूर्ण भारत के युवाओं को जोड़ने के लिए है। इस क्रम में वह आखरी गांव माणा से लेकर कन्याकुमारी तक पोलूशन फी इंडिया का संदेश लेकर साइकिल यात्रा शुरू कर रहे हैं। इस साइकिल यात्रा को बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने रवाना किया।
चमोली जिले से नवीन कठैत की रिपोर्ट।





