सड़क हादसे में युवक घायल, बेटे को देखने अस्पताल जा रहे पिता को ट्रक ने रौंदा, चाचा घायल
सड़क हादसे में घायल बेटे को देखने अस्पताल जा रहे पिता को ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौत हो गई। हादसे में पिता के छोटे भाई भी घायल हो गए।

घटना उधमसिंह नगर जिले की है। बिलासपुर, रामपुर निवासी 55 वर्षीय इंद्रजीत सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह के पुत्र हरमन दीप सिंह सड़क हादसे में घायल हो गए थे। इस पर उसे किच्छा रोड स्थित अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार दोपहर इंद्रजीत सिंह अपने छोटे भाई परमजीत सिंह के साथ बाइक से अग्रसेन अस्पताल आ रहे थे। इसी बीच किच्छा रोड स्थित भदईपुरा में ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे इंद्रजीत सिंह और उनका भाई घायल हो गए। यह देख चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने इंद्रजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। इसका पता चलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।