प्राइमरी स्कूल में युवक ने की अंधाधुंध फायरिंग, 18 बच्चों सहित 21 लोगों की मौत
अमेरिका में टेक्सास के उवाल्डे में प्राइमरी स्कूल में 18 साल के बंदूकधारी युवक ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। स्कूल में करीब 500 से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। इस गोलीबारी की घटना में 18 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत बताई जा रही है।
एबट ने बताया कि शूटर की पहचान 18 साल के शूटर की पहचान सल्वाडोर रामोस के तौर पर हुई है। वो स्थानीय अमेरिकी नागरिक है। उन्होंने बताया कि शंका है कि पहले उसने अपनी दादी को गोली मारी। फिर वो रॉब एलिमेंट्री स्कूल आया। इसके पहले उसने अपनी गाड़ी छोड़ी। आशंका है कि वो अपने साथ एक हैंडगन और संभवत: राइफल लाया। घटनास्थल से उसकी लाश भी मिली। इसपर कहा जा रहा है कि रिस्पॉन्डिंग ऑफिसर ने उसे गोली मारी होगी।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना पर क्षोभ जताते हुए कहा कि आज कुछ अभिभावक ऐसे होंगे, जो अपने बच्चे को दोबारा कभी नहीं देख पाएंगे। माता-पिता जो कभी पहले जैसे नहीं रह जाएंगे। अपने बच्चे को खोना, अपनी आत्मा के एक हिस्से को खोने जैसा है। मैं पूरे राष्ट्र से अपील करता हूं कि वो उनके लिए प्रार्थना करें। उनके लिए इस अंधेरे वक्त में मजबूती देने की प्रार्थना करें। बाइडेन ने व्हाइट हाउस से एक संबोधन में गन लॉबिइंग पर फिर से विरोध जताया और कहा कि अब इसके खिलाफ एक्शन लेने का वक्त है।
बताया जा रहा कि स्कूल में 500 से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। यह स्कूल आर्थिक रूप से वंचित छात्रों की पढ़ाई में मदद करता है। टेक्सास के एक अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने ट्वीट किया कि वह और उनकी पत्नी उवाल्डे में भयानक हमले को लेकर बच्चों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
बताते चलें कि साल 2018 में पार्कलैंड, फ्लोरिडा में 14 हाईस्कूल के छात्रों और तीन कर्मचारियों की मौत के बाद से किसी स्कूल में यह एक बड़ा हमला माना जा रहा है। साल 2012 में कनेक्टिकट में भी एक एक प्राइमरी स्कूल में 20 बच्चे और छह कर्मचारी मारे गए थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।