ग्राफिक एरा में बूट कैंप में युवाओं ने प्रदर्शित किए क्रांतिकारी आइडियाज, टीम सोलर सिटी प्रथम
देहरादून में ग्राफिक एरा में आयोजित आईडीई के बूट कैंप में युवाओं ने क्रांतीकारी बदलाव लाने वाले आइडियाज प्रदर्शित किए। इनमें जंगलो में आग की वजह बनने वाली चीड़ की पत्तियों से पानी शुद्धिकरण की तकनीक भी शामिल है। इसमें टीम सोलर सिटी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बूट कैंप में टीम पाइन ग्रीन वेल्फेयर में शामिल सूर्यांश, शानू, दिलबहादुर, अनमोली, अंजस ने चीड़ की पत्तियों का जल प्रदूषण को कम करने और नदियों को साफ करने की दिशा में नए आइडियाज लेके आये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बूट कैंप की विजयी टीम सोलर सिटी से सदस्यों में राहुल शर्मा, गुरचरण सिंह, लक्ष्य सिंघल, सचिन कुमार रे, राशि गुप्ता, अंश गुप्ता ने सोलर मानिटरिंग मोबाईल एप्लिकेशन बनाया। इसकी मदद से उपयोगकर्ता को सोलर पैनल के बारे में पूरी जानकारी मिल जाया करेगी। टीम कोड एकस्ट्रेस में शामिल प्रशांत कुमार सिंह, पलक, आदित्य भारद्वाज, अनन्या सिंघला, अनमोल जैन ने भारत भ्रमण वेब एप्लिकेशन को डिजाइन किया। इसके माध्यम से स्थानीय विक्रेताओं को शिल्प कला को प्रदर्शित करने का एक नया मंच मिल सकेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टीम एडुक्राफ्ट में ज्योति अहिकारी, संचित भट्ट, मेघा भट्ट, सोम गुप्ता ने नवीन संचार के माध्यम से शिक्षा को सशक्त बनाने व छात्र-छात्राओं के भविष्य को आकार देने के लिए साफ्टवेयर बनाने का आइडिया सामने रखा। इनोवेशन एण्ड एन्टरप्रिन्योशिप विषय पर आधारित इस पांच दिवसीय बूट कैंप में युवाओं ने कैनवास स्केचिंग, वर्कशाप, प्रेजेण्टेशन जैसी रोचक गतिविधियों में भी भाग लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बूट कैंप का आयोजन मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के इनोवेटिव सेल और ऑफ इण्डिया काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन ने किया। कार्यक्रम में मिनिस्ट्री आॅफ इनोवेशन सेल के स्टार्टअप फैलो गोपाल शर्मा, वाघवानी फाउंडेशन के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर अमित सिंह, कार्यक्रम के संयोजक डा. बृजेश प्रसाद भी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।