रात को होटल में दोस्तों संग उड़ाई दावत, सुबह बाहर फर्श पर मिला शव
मसूरी में आए दोस्तों से मिलने युवक होटल में गया। वहां रात को दावत उड़ाई। दोस्तों के साथ होटल में ही रुक गया। सुबह युवक का शव होटल के बाहर फर्श पर शव पड़ा मिला। पुलिस का अंदाजा है कि अत्यधिक शराब के नशे में वह होटल की खिड़की से नीचे गिर गया। फिलहाल अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मसूरी में माल रोड पर गढ़वाल मंडल विकास निगम के निकट बीचवुड होटल के प्रांगण में युवक का शव मिलने की पुलिस को सूचना मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की शिनाख्त अमित वर्मा (29 वर्ष) पुत्र अशोक वर्मा निवासी लंढौर मसूरी के रूप में की गई। बताया गया कि वह होटल में रात देहरादून निवासी अपने दो मित्रों मुकेश रौथाण व सुनील नेगी के साथ रुका था।
पुलिस ने बताया कि देहरादून के बंजारावाला निवासी मुकेश रौथाण और सरस्वती विहार धर्मपुर निवासी सुनील नेगी कल 11 दिसंबर को मसूरी घूमने आए थे। इस दौरान देर रात अमित वर्मा के साथ ही मसूरी के कुलड़ी निवासी आशीष बेलवाल, तथा रमेश नौटियाल भी होटल में उनसे मिलने पहुंचे। सभी ने खाना पीना साथ में खाया था। इसके उपरान्त आशीष बेलवाल व रमेश नौटियाल अपने घर चले गए। अमित वर्मा नशा अधिक होने के कारण होटल के कमरे में ही अपने मित्रों के साथ रुक गया था।
सुबह होटल स्टाफ ने बताया गया कि होटल की खिड़की के नीचे फर्श पर अमित वर्मा मृत अवस्था में पड़ा है। प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण मृतक का अत्यधिक नशे में होने के कारण होटल तृतीय तल के कमरे की खिड़की से नीचे फर्श पर गिरने से हुई दुर्घटना के कारण होना प्रतीत होता है। उक्त घटना रात्रि करीत्र दो बजे के बाद से सुबह छह बजे के बीच की मानी जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।