कार और बाइक की टक्कर, चालक की मदद से भी नहीं बच सकी जान, खाई में गिरी दिल्ली के पर्यटकों की कार
अभी भी इंसानियत जिंदा है। मानवीय भूल के बाद यदि किसी कोई उससे सबक लेकर गलती सुधारने का प्रयास करता है तो इससे बेहतर और क्या होगा। ऐसा की वाक्या डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में देखने को मिला। टक्कर से घायल बाइक सवार को कार चालक ने सड़क पर गिरा नहीं छोड़ा और उसे उठाकर अस्पताल ले गया। उसका ये प्रयास हालांकि सफल नहीं हुआ और चालक की जान चली गई। फिर भी उनके प्रयास को उचित ठहराया जाएगा। क्योंकि अक्सर दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाले भाग निकलते हैं और समय पर घायलों को अस्पताल तक पहुंचाना मुश्किल हो जाता है।
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के ज्वालापुर की रामनगर कालोनी निवासी हरपाल सिंह (38 वर्ष) पुत्र अमरीक सिंह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार थे। घटना रविवार की दोपहर की है। इस दौरान लालतप्पड़ स्थित बिरला यामा फैक्ट्री के पास क्रेटा कार ने बाइक पर टक्कर मार दी। हादसे में हरपाल के साथ ही उनके परिवार के सदस्य सड़क पर ही गिर गए। इस दौरान हरपाल के सिर पर गंभीर चोट लगी। पत्नी व दोनों बच्चे हादसे में बच गए। दुर्घटना के बाद कार चालक फरार नहीं हुआ और कार से उतरकर घायल के निकट पहुंचा। मौके पर एकत्र हुए लोगों की मदद से उसने हरपाल को कार में रखा और जौलीग्रांट अस्पताल ले गया। रास्ते में हरपाल की मौत हो गई। पुलिस के कहना है कि यदि मृतक के परिजनों की ओर से कोई शिकायत आती है तो कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मसूरी में खाई में गिरी दिल्ली के पर्यटकों की कार
कोल्हूखेत के निकट एक अर्टिगा कार के खाई में गिरने की सूचना पर मौके पर मसूरी कोतवाली पुलिस पहुंची। पता चला कि दस पंद्रह फीट गहरी खाई में कार गिरी है। कार में सात लोग सवार थे। जो दिल्ली निवासी थे। पुलिस ने सभी को खाई से निकला। गनीमत रही कि हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। सभी घायलों को कोरोनेशन अस्पताल देहरादून भेजा गया। वहीं, मसूरी कैंप्टी सड़क पर संतुला देवी मंदिर के निकट एक अल्टो कार सड़क के गड्ढे में टायर फंसने से पलट गई। कार में चार लोग सवार थे। हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई। वहीं, देहरादून मसूरी मार्ग पर कोल्हूखेत से पहले मैगी प्वाइंट पर दो वाहनों की टक्कर से रास्ता जाम हो गया था। इस दुर्घटना में भी सभी सकुशल हैं। पुलिस ने क्रेन से कारों को हटाकर रास्ता खुलवाया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।