दून में बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत, चालक फरार
देहरादून में मंगलवार की रात को एक बाइक की टक्कर से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने बाइक की डिटेल निकाल ली है और बाइक स्वामी को पकड़ने के प्रयास शुरू हो गए हैं।
हादसा मंगलवार की रात करीब आठ बजकर 40 मिनट पर जाखन कैनाल रोड पर बारीघाट के निकट हुआ। बताया जा रहा है कि तेज गति से जा रही केटीएम बाइक ने सड़क किनारे चल रहे व्यक्ति पर टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल के परिचित उसे निजी अस्पताल में ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त संदीप पुत्री सुरजीत तिवारी निवासी बारीघाट कैनाल रोड के रूप में हुई। हादसे के बाद ही चालक फरार हो गया। इस पर बाइक के नंबर से डिटेल निकाली तो पता चला कि उक्त वाहन हरिद्वार रोड निवासी रचित मेहता नाम के युवक के नाम से दर्ज है। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।