महंगाई और रोजगार के मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस का विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन, धक्कामुक्की, 50 कार्यकर्ता गिरफ्तार
प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में और रोजगार के सवाल पर युवक कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा कूच किया।

इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार युवाओं की घोर अनदेखी कर रही है। सरकारी नौकरी के आवेदन अब शुरू किए जा रहे हैं। साढ़े चार साल तक सरकार सोयी रही। बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के लिए पुलिस आतुर दिख रही है। उन्होंने कहा कि तमाम मामलों में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ संघर्ष का रास्ता अपनाया हुआ है। सरकार को अब सबकी याद आ रही है। ये हमारी जीत है। पूरे प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है। महंगाई से आम जनता त्रस्त है।
उन्होंने कहा कि सरकार ये जवाब दे कि किस प्रकार से महंगाई कंट्रोल करेगी। इधर उधर दूसरे राज्यों की बात न करे। चार सौ का सिलेंडर एक हजार रुपये हो गया है। सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। हमने कहा कि यदि हमारी सरकार आएगी तो दो सौ रुपये हर सिलेंडर में सब्सिडी हर माह में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब, महाराष्ट्र रोजगार के मामले में उत्तराखंड से आगे है। वहां महंगाई है तो बेरोजगारी नहीं है। सरकार को वहां से तुलना की बजाय यहां आवश्यक कदम उठाने चाहिए।
पुलिस को उम्मीद नहीं थी की युवा कांग्रेस की रैली में काफी संख्या में लोग आएंगे। ऐसे में पुलिस को उन्हें संभालने में पापड़ बेलने पड़ गए। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पुलिस का सुरक्षा चक्र तोड़ दिया और सब के सब बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। इस दौरान काफी देर तक पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई। काफी गहमा गहमी का माहौल बना रहा।
युवा कांग्रेस का जुलूस शुक्रवार दोपहर दो बजे ईसी रोड स्थित एक वैडिंग प्वाइंट से प्रारंभ हुआ और करीब पौने तीन बजे रिस्पना पुलिस से पहले पुलिस बैरिकेडिंग पर पहुंचा। इस दौरान बैरिकेडिंग से गिरने पर कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी व तीन युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता घायल भी हुए। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया सचिव वैभव वालिया व प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट संदीप चमोली धक्का-मुक्की के दौरान दो बैरिकेडिंग के बीच फंस गए, भारी जद्दोजहद के बाद उन्हें पुलिस ने निकाला। जिससे हंगामा और बढ़ गया।
धक्का- मुक्की के बीच कई पुलिस कर्मी भी सड़क पर गिरकर चोटिल हुए। बीच-बीच में पुलिस के कड़े रुख में आते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल बीच में कूदे और बीच-बचाव किया। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार पर रोजगार देने में नाकाम महंगाई रोकने में विफल बताया। इस मौके पर प्रदेश संग्राम सिंह पुंडीर, राबिन त्यागी, सोनू हसन, गौतम सोनकर, विनी प्रसाद बंटु, सनी कुमार, विनीत सिंह, आयुष्मान, नवनीत कुकरेती, कमलकांत, अभय कथुरा आदि मौजूद रहे। धर, भारी हंगामे के बाद पुलिस ने पचास युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस वाहन में बैठाया और पुलिस लाइन लेकर गए। वहां निजी मुचलके में उन्हें रिहा कर दिया गया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।