Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 16, 2024

नए साल के उपलक्ष्य में बार के लिए आदेश के विरोध में युवा कांग्रेस ने जलाया सरकार का पुतला

1 min read

नए साल के उपलक्ष्य में राज्यभर में शराब के बार 30 दिसंबर से लेकर दो जनवरी तक खुले रहने के सरकार के आदेश का जमकर विरोध हो रहा है। हालांकि, पहले सरकार की ओर से जो आदेश दिए गए थे, उनमें ये साफ नहीं था कि शराब की दुकानें भी खुलेंगी या बंद रहेंगी। बाद में किरकिरी होने पर सरकार आदेश से पलटी और स्पष्टीकरण के साथ आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि 30 दिसंबर से लेकर दो जनवरी तक राज्यभर में बार दिन रात खुले रहेंगे। इसके विरोध में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार का पुतला जलाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गढ़ी कैंट डाकरा चौक पर एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। युवा कांग्रेस के मसूरी विधानसभा अध्यक्ष रोहित ठाकुर ने कहा कि एक ओर लाखों युवाओ रोजगार की मांग कर रहे हैं। यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। अंकिता भंडारी हत्याकांड के चलते राज्य के लोगों में कानून व्यवस्था से विश्वास उठने लगा है। क्योंकि इस प्रकरण में वीआइपी को जिम्मेदारी माना जा रहा है। इसीलिए हत्याकांड की सीबीआई जांच से सरकार बच रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि प्रदेश मे समय से परिक्षा आयोजित न होने के कारण भाजपा सरकार ने युवाओ को धोखा देने का काम किया है। सूबे के मुख्यमंत्री ने अभी तक भू-कानून जैसे ज्वलंत मुद्दे को ठंडे बस्ते मे रखा है। सीएम धामी की प्राथमिकता खनन, शराब और संपति की खरीद फरोख्त है। इस मौके पर पूर्व महानगर देहरादून कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा, युव कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रियांश छाबड़ा, प्रदेश महासचिव राजेन्द्र धवन, पछवादून युवा कांग्रेस अध्यक्ष निशान्त कुमार, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुशांत थापा, देहरादून एनएसयूआई महासचिव रोहन कुमार, विशाल कुमार, तुषार मोहन, ऋषभ ठाकुर, आकाश क्षेत्री, शिक्षित कुमार, अंनशुमन, प्रशांत वर्मा, समर्थ थापा, अरबाज अहमद, निखिल पुण्डीर, राहुल शर्मा, गोलू आनंद, सपना थापा आदि लोग मौजूद थे।
पढ़ेंः इतना अजीबोगरीब आदेश, पढ़कर भी ना आए समझ, शासन को करना पड़ा स्पष्ट, उत्तराखंड में सिर्फ बार ही खुलेंगे 24 घंटे

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *