चाचा के साथ पी शराब, फिर कार से घूमने निकले, रास्ते में कार रुकवा बोला-बॉय, फिर नहर में कूदा, शव बरामद
देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में एक युवक ने यमुना नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने अपने चाचा के साथ शराब पी। फिर वे एक दोस्त के साथ घूमने निकले।

देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में एक युवक ने यमुना नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने अपने चाचा के साथ शराब पी। फिर वे एक दोस्त के साथ घूमने निकले। रास्ते में कार रुकवाकर उसने यमुना नहर में छलांग लगा दी। पुलिस के मुताबिक मृतक का शव बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। इसका कारण पारिवारिक विवाद माना जा रहा है। 17 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति साधना केंद्र आश्रम डूमेट के पास नहर में डूब गया है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी तलाश शुरू की। पहले सिंचाई विभाग से नहर का पानी बंद कराया गया। घटनास्थल के करीब 50 मीटर की दूरी पर युवक संदीप (19 वर्ष) पुत्र राजहमाल निवासी मोलधार टिहरी का शव बरामद कर लिया गया।
घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि संदीप ज्यूडो में एक कंपनी में काम करता था। वह पत्नी के साथ वहीं रह रहा था। उसका आठ माह का बच्चा भी है। 17 मार्च को उससे आवास पर उसकी माता व चाचा प्रीतम हमाल गांव से आए थे। शाम 7:00 बजे संदीप ने अपने चाचा प्रीतम हमाल व दोस्त देवेंद्र के साथ जयूडो में शराब पी। उसके बाद तीनों मारुति कार से कटा पत्थर की तरफ निकले। तथा उसके पश्चात अपने मामा की लड़की के यहाँ कटा पत्थर को मारुति कार में डुमेट साधना केंद्र आश्रम के पास पहुंचे तो संदीप ने टॉयलेट करने के बहाने चाचा प्रीतम हमाल को वाहन रोकने को कहा। इस पर चाचा ने वाहन रोका।
बताया जा रहा है कि कार रुकने पर संदीप बाहर निकला और बोला- मैं जा रहा हूं बाय बाय। इस पर चाचा ने उसे टोका, जल्दी कार में बैठ। खाना खाने के बाद वापस चलना है। तभी संदीप ने नहर में छलांग लगा दी। पुलिस के मुताबिक संदीप का पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।