भाई को वीडियो कॉल करके बोला युवक बोला-आत्महत्या करने जा रहा हूं, फिर लगा दी झील में छलांग
उत्तर प्रदेश के एक युवक ने नैनीताल झील में कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने अपने भाई को वीडियो कॉल की और बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के एक युवक ने नैनीताल झील में कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने अपने भाई को वीडियो कॉल की और बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। इस दौरान वह झील के किनारे खड़ा नजर आया। परेशान परिजन उसकी तलाश में नैनीताल पहुंचे, लेकिन सुबह उसका शव झील से बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से तनाव में चल रहा था।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कुदरकी कस्बा निवासी मोहम्मद उमर पुत्र तौकीर अहमद गुरुवार की शाम को नैनीताल घूमने आया था। यहां से रात करीब सवा नौ बजे उसने अपने भाई आमिर को वीडियो कॉल की। उसने बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। उसकी बात सुनकर भाई हैरान हो गया। उसने समझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक फोन काटकर उसने झील में छलांग लगा दी।
देर रात ही उसका भाई आमिर के साथ ही परिवार के अन्य लोगों में हाफिज, मुजाहिर आदि नैनीताल पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक को आसपास रात में काफी तलाशा गया। उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इस पर शुक्रवार सुबह पुलिस ने फिर उसकी तलाशी में अभियान चलाया। तल्लीताल रिक्शा स्टैंड के सामने दर्शनघर पार्क के समीप झील में उसका शव मिल गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।