वीडियो देखकर हो जाओगे हैरान, नलकूप की तरह पेड़ भी देते हैं पानी, जानिए क्या है सच
हमारे जीवन में पेड़ पौधों का अहम महत्व है। हम भोजन से लेकर सांस लेने तक वनस्पतियों पर निर्भर हैं। बात पेड़ों की की जाए तो वे गर्मियों में छाया और सांस लेने के लिए ऑक्सीजन देते हैं। हालांकि आप ऐसे पेड़ के बारे में नहीं जानते होंगे, जो इन सबके साथ-साथ पीने का साफ पानी भी देते हैं। ऐसे इस दुर्लभ पेड़ों की वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
150 साल पुराना पेड़ दे रहा पानी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पेड़ से लगातार पानी बह रहा है। ऐसा लग रहा है कि ये पेड़ नहीं, बल्कि को नलकूप है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 60 लाख से ज्यादा बार लोग देख चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
There is an old mulberry tree approximately150years old in the village of Dinosa in Montenegro. This tree has been gushing water since the 1990’s
It sits on underground streams and its hollows act as a relief valve for the pressure that builds up after heavy rainfall pic.twitter.com/1uYLyHh3U7
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) May 8, 2023
1990 से लगातार उगल रहा है पानी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे 150 साल पुराने पेड़ से पानी निकल रहा है। ये लगातार 1990 से ऐसे ही पानी उगल रहा है। ऐसा लग रहा है कि इसमें नलकूप या कोई मोटर लगा हुआ है। वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- जमीन के अंदर से एक रिसाव हो रहा है, जिससे पेड़ से पानी निकल रहा है। अमूमन कई जगह इस तरह के मामले देखे गए हैं। यह शहतूत का पेड़ है, जो 1990 से लगातार पानी दे रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग पानी निकलने के कई कारण दे रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक और वीडियो हो रहा वायरल
इस तरह के दुर्लभ पेड़ का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो ट्विटर पर Erik Solheim नाम के शख्स ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। ये वीडियो एक साल पुराना है। लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे हैं। पोस्ट के साथ ही पेड़ के बारे में बताया गया है कि ये टर्मिालिया टोमेनटोसा (Terminalia Tomentosa) है, जिसे क्रोकोडाइल बार्क ट्री भी कहा जाता है। 30 मीटर ऊंचाई वाले ये पेड़ ज्यादातर सूखे और नम जंगल में मिलते हैं। इनके तने में पानी भरा होता है, जो इन्हें जलने से भी बचाता है। बौद्ध समुदाय के लोग इसे बोधि वृक्ष भी कहते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
WOW!
This Indian ?? ‘Water Tree’ Can Quench Your Thirst
From enlightening Tissa Budhha to being a natural clean water kiosk, this tree is a true miracle.
— Erik Solheim (@ErikSolheim) April 13, 2022
प्यास बुझाने वाला पेड़
वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं कि भला पेड़ से पानी की धार कैसे निकल सकती है। अचंभित कर देने वाले वीडियो में एक शख्स पेड़ पर कुल्हाड़ी से वार करता है और फिर छाल कटते ही पेड़ से पानी की तेज़ धार निकल पड़ती है। ये आदमी इस पानी को पीना शुरू कर देता. ये पेड़ कहीं और नहीं बल्कि अपने ही देश में पाया जाता है, जिसे वॉटर ट्री यानि पानी वाला पेड़ भी कहा जाता है। इसमें से निकलने वाला पानी बिल्कुल साफ और पीने लायक होता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।