राजपाल यादव के वर्कआउट को देखकर आप हो जाओगे हैरान, एक ही सेट में बना दिए डोले, देखें वीडियो
राजपाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह पुलअप्स कर रहे हैं। वह कहते हैं कि गिनना मैं कितने करता हूं। वह एक के बाद ही रुक जाते हैं। पीछे से आवाज आती है कि अरे पूरा तो करो। इस पर वह कहते हैं कि सिर्फ एक ही सेट काफी है और जोरदार ठहाका लगाते हैं। इस तरह जिम में भी राजपाल यादव का फनी अंदाज देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
51 वर्षीय राजपाल यादव ने अपने करियर में कई कॉमेडी फिल्में की हैं। हालांकि उनके करियर की शुरुआत दूरदर्शन के धारावाहिक ‘मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल’ से की थी। उनकी कॉमिक टाइमिंग को खूब पसंद किया गया था। उन्हें फिल्म ‘चुप चुप के’ से जबरदस्त लोकप्रियता मिली। उनकी लोकप्रिय फिल्मों की बात करें तो इनमें हंगामा, भूलभुलैया, किक 2, हेरा फेरी और ढोल के नाम लिए जा सकते हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘अर्ध’ है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।