इस छोटे से बैग की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, खरीदने के लिए बेचना पड़ सकता है घर
कई कंपनियां अपने उत्पादों के महंगे दामों की विशेषता के लिए ही फेमस होती है। इनमें से बैग बनाने वाली हर्मीज कंपनी भी दुनियाभर में मशहूर है। इस कंपनी का कैली बैग अपने फ्रेंडली डिजाइन और लग्जरी के साथ-साथ सबसे आइकॉनिक बैग भी माना जाता है। इस बैग को एक्टर और प्रिंसेस ग्रेस कैली के नाम पर तैयार किया गया है। वहीं साल 2021 में हर्मीज ज्वेलरी के क्रिएटिव डायरेक्टर पायरी हार्डी (Pierre Hardy) ने कैली बैग को एक नया रूप देते हुए इसे Kelly Morphose बैग का नाम दिया। इस वक्त ये बैग अपनी कीमत और साइज के कारण लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अब यही बैग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राधिका मर्चेंट के हाथ में दिखा ये बैग
हर्मीज के इस छोटे से बैग की कीमत करीब 52 लाख रुपये तक है। ये बैग सुर्खियों में उस वक्त आया जब अंबानी परिवार की सबसे छोटी बहू राधिका मर्चेंट इसे फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दी। दरअसल, व्हाइट गोल्ड और हीरों से जड़े इस पर्स की कीमत लाखों में है। मगर इसका साइज बेहद छोटा है, जिसमें मुश्किल से सिर्फ एक लिपस्टिक या कोई अन्य मेकअप का सामान ही आ सकता है। बैग के डिजाइनर ने इसे इस्तेमाल करने के अलग-अलग तरीके बताए। उन्होंने कहा था कि आप इसे कीरिंग की तरह इस्तेमाल करें या फिर चेन में डालकर लॉकेट की तरह भी कैरी कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
View this post on Instagram
यूजर्स दे रहे हैं इस तरह की राय
एक इंस्टाग्राम हैंडल प्रेस्टीज पैलेस द्वारा इस पर्स का वीडियो शेयर किया गया था। जिसे देखने के बाद आम यूजर्स ने इस छोटे से पर्स को पैसों की बर्बादी बताया। वहीं एक यूजर ने तो यहां तक लिखा डाला कि इतनी कीमत में मैं एक घर खरीद सकता हूं। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुझे हर्मीज कंपनी बेहद पसंद है लेकिन ये तो काफी ज्यादा हो गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।